work-from-home-10-businesses-ideas-in-hindi | Businesses Ideas For Housewife In Hindi | घरेलू महिलाओं के लिए कुछ बिजनेस आइडियाज।

work-from-home-10-businesses-ideas-in-hindi, Tiffin services Business Idea Pickle Jam Jelly Business Beauty Parlour Business For Women Cosmetics Shop Business idea for women आजकल के समय में हर महिला आत्मनिर्भर बनना चाहती है।और किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पीछे नहीं हैं। कोई भी महिला अपनी रूचि के अनुसार किसी भी फील्ड में अपना कैरियर बना सकती हैं। महिलाओं के ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी भी होती है पति, बच्चों की जिम्मेदारी संभालते हुए कुछ ऐसे बिजनेस हैं जो महिलाएं घर बैठकर आसानी से कर सकती हैं तो दोस्तों आइए आज बात करते हैं इसी टॉपिक के बारे में।

Table Of Contents

टिफिन सर्विस सेवा। –Tiffin services Business Idea.

work From Home Businesses Ideas For Housewife In Hindi
work-from-home-10-businesses-ideas-in-hindi
Tiffin services Business Idea work-from-home-10-businesses-ideas-in-hindi

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें ज्यादातर महिलाएं इंटरेस्ट लेती हैं। हर किसी महिला में खाना बनाने का हुनर होता है। इस बिजनेस के माध्यम से वह अपने हुनर को और ज्यादा तराश सकती हैं। बहुत से स्टूडेंट या और भी कई लोग जो सिंगल रहते हैं उनके पास टाइम नहीं है खाना बनाने का,तो उन तक आप टिफिन सर्विस सेवा पहुंचा सकती हैं। इसके लिए आपको पूरे हफ्ते के भोजन की लिस्ट बनानी हैI

और उसी हिसाब से ब्रेकफास्ट,लंच, डिनर का टिफिन तैयार करना है आप चाहे तो केवल एक टाइम का भी टिफिन तैयार कर सकती हैं। यह आपके लिए और भी आसान होगा।इससे आपका हुनर भी बाहर आएगा, साथ ही आप अपने काम में और भी ज्यादा एक्सपर्ट बनेंगी। इसके साथ साथ आपकी इनकम भी होगी।

1.अचार, जैम, जैली का बिजनेस।–Pickle, Jam, Jelly Business.

Pickle Jam Jelly business idea
Pickle Jam Jelly business work-from-home-10-businesses-ideas-in-hindi

यह बिजनेस भी एक बहुत अच्छा बिजनेस है और इसमें मुनाफा भी बहुत है। अगर आप अचार, जैम, जैली बनाना जानती हैं, तो आप इसे घर में बनाकर सेल भी कर सकती हैं। जैम, जैली तो बच्चों को बहुत पसंद होती है और हर कोई बच्चा स्कूल जाता है तो वह टिफिन में भी इन सब चीजों को ले जाना पसंद करता हैं।तो यह बिजनेस आपका अच्छा चलेगा।साथ ही आप इन चीजों को अलग-अलग जगहों, दुकानों में सप्लाई करके और तो और होम डिलीवरी करके भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

2. रुई की बत्ती बनाने का बिजनेस।

अगर कोई करना चाहे तो बिजनेस की कमी नहीं है। बहुत सारे ऐसे बिजनेस है जिसमें हम सभी लोग एक्सपर्ट होते हैं परंतु आइडियाज के अभाव में हम यह नहीं करते हैं। रुई की बत्ती बनाने का बिजनेस भी बहुत आसान है और इसमें भी मुनाफा बहुत है। आप घर में बैठकर जब भी आपके पास टाइम हो आप रुई से गोल और लंबी बत्तियां बनाकर भी दुकानों में सप्लाई कर सकती हैं। क्योंकि पूजा के लिए बत्तियों की जरूरत हर घर में होती है। और जिनके पास टाइम नहीं होता है वह उसे बाजार से ही खरीदते हैं। इसलिए यह भी एक अच्छा बिजनेस है।

3. बेकरी प्रोडक्ट्स बनाने का बिजनेस।–Bakery Products Business.

backery products business
bakery products business

अगर आप बेकरी आइटम्स बनाना जानती हैं जैसे केक, बिस्किट, मफिंस, पेस्ट्री आदि तो इनका बिजनेस करना भी बहुत फायदेमंद है क्योंकि हर घर में चाय के साथ बिस्किट नमकीन का उपयोग किया जाता है। और अगर आप यह बनाना जानते हैं तो आप घर बैठे आसानी से इन चीजों को बना सकते हैं, और इनकी सप्लाई कर सकती हैं। अगर लोगों को आपकी चीजें पसंद आई तो यह आपका बिजनेस काफी अच्छा चल सकता है। केक तो आजकल हर रोज ही किसी ना किसी फंक्शन में डिमांड में रहता है।

4. ब्लॉग राइटिंग का काम।–Blog Writing Business Idea.

कोई भी महिला आसानी से घर बैठे ब्लॉग राइटिंग का काम कर सकती हैं। और सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस काम के लिए आपको कोई भी पैसे की जरूरत नहीं होती है। आप खुद भी ब्लॉग राइटिंग कर सकती हैं। जितना ज़्यादा अच्छा आप लिखोगे उतने अधिक लोग आपको पसंद करेंगे और आपके ब्लॉग पर आयगे,या फिर आप एक अच्छे ब्लॉग ऑथर के साथ मिलकर भी यह काम कर सकती हैं। इंटरनेट पर जाकर देखिए आपको ऐसे बहुत सारे अच्छे ब्लॉग ऑथर मिल जाएंगे जिन्हें अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छे राइटर की तलाश हो।

5. आप अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते हो।–YouTube Channel Business Idea.

अगर आप थोड़ी सी भी टेक्निकल चीजें समझते हो तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। आजकल यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोग लाखों रुपया महीना कमा रहे हैं। इस यूट्यूब चैनल में आप अपनी दिनचर्या, अपना काम या फिर आप किसी भी चीज में एक्सपर्ट हो जैसे डांस,पेंटिंग,कुकिंग किसी भी चीज की आप लगातार वीडियो डालकर अच्छा खासा view एंड सब्सक्राइबर ला सकते हो और अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। यह सब आपके टैलेंट के ऊपर निर्भर है। और बहुत सारी महिलाएं बहुत टैलेंटेड होती हैं।

6. ट्यूशन पढ़ाना। –Tuition classes.

Tuition classes business idea
Tuition classes business idea

ट्यूशन पढ़ाना भी घरेलू महिलाओं के लिए एक बहुत अच्छा बिजनेस है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अधिकतर बच्चे अपने पेरेंट्स से अच्छे से नहीं पड़ते हैं। इसके लिए उन्हें ट्यूशन की जरूरत होती है तो आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर उनका मार्गदर्शन कर सकती हैं। यह काम आप घर बैठे भी कर सकती हैं या फिर आप घर घर जाकर भी बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकती हैं। साथ ही आप धीरे-धीरे अपने इस बिजनेस को बढ़ाकर कोचिंग क्लासेज लेना भी शुरू कर सकती हैं।

7. रिसेलिंग–Reselling. -work-from-home-10-businesses-ideas-in-hindi

यह भी एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। इसी का फायदा उठाकर आप रिसेलिंग का काम शुरू कर सकती हैं।रिसेलिंग के माध्यम से भी आप हजारों रुपए प्रति महिना कमा सकती हैं। घर से ही मोबाइल के माध्यम से इस काम को शुरू किया जा सकता है।किसी भी प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़ें और प्रोडक्ट को सेल करें। प्रोडक्ट के बेचे जाने पर उतना ही मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।MEESHO , FLIPCART, AMAZON, आदि ऐसी बहुत सारी रिसेलिंग साइट्स हैं जहां आप रजिस्टर कर अच्छे पैसें कमा सकते हैं।

8. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस।–Beauty Parlour Business for Women.

Beauty Parlour Business
Beauty Parlour Business for Women

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस तो आजकल बहुत ही ज्यादा चलन में है। इसमें तो बहुत ही ज्यादा मुनाफा है। अगर आप ब्यूटी पार्लर का काम जानती हैं तो आप इस बिजनेस को अपने घर से भी चला सकती हैं।या फिर आप किसी भी फंक्शन के लिए बुकिंग ले सकती हैं। महिलाओं के लिए यह एक बहुत अच्छा बिजनेस  है।

9. डांस क्लासेज।–Dance Classes. – work from home 10 businesses ideas in hindi

अगर आप नृत्य कला में प्रतिभावान हैं तो आप इसे भी अपना बिजनेस बना सकती हैं। इससे आप अपने खाली समय का सदुपयोग भी कर सकती हैं। इसमें भी कोई पैसा नहीं लगता है। आजकल हर माता-पिता अपने बच्चों को डांस क्लासेज भेजते हैं इसके लिए वह मोटी -मोटी फीस भी देते हैं। यह डांस क्लास आप अपने घर पर ही चला सकते हैं।

10. कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस।–Cosmetics Shop Business idea for women.

cosmetic stores esplanade kolkata west bengal india asia K0MFMP » Himani
Cosmetics Shop Business idea for women

इस बिजनस में भी बहुत फायदा है। आप अपने घर से ही यह बिजनेस शुरु कर सकते हो।पश्चिमी संस्कृति के बढ़ते प्रभाव, बेहतर और अधिक आकर्षक दिखने की इच्छा आदि के कारण भारत में विशेष रूप से शहरी केंद्रों में सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। आप पहले थोड़ी लागत लगाकर इसे शुरु करें। धीरे धीरे आप अपने इस बिजनेस को बढ़ा भी सकती हैं।

तो दोस्तो इस प्रकार  महिलाओं  घर बैठे  आसानी से अपनी रूचि और प्रतिभा के मुताबिक किसी भी एक व्यवसाय को अपने घर से शुरू करके पैसे कमा सकती हैं। ऐसा करने से उनका हुनर भी बाहर आएगा और आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भी सफल होंगी।

FAQ

Q1-पूरे साल चलने वाला बिजनेस कौन कौन सा है?

pickle jam buisness » Himani

A. किराना दुकान, बेकरी स्टोर, नमकीन,अचार/पापड़ का बिज़नेस, डिजिटल मार्केटिंग, कपड़ों का बिजनेस, टिफिन सर्विस, ब्यूटी पार्लर, रुई से बत्तियां बनाना, ये बिजनेस हमेशा चलते हैं।

Q2-कौन सा बिजनेस करना फायदेमंद होता है?

tution class buisness » Himani

A. कोई भी बिजनेस जिसमें आपकी रुचि हो  धीरे धीरे मेहनत करने से बहुत फायदेमंद हो सकता हैI

Q3-क्या कोई ऐसा बिजनेस भी है जिसमें बिल्कुल पैसा खर्च नहीं होता है?

backery products buisness » Himani

A. टयूशन पढ़ाना, म्यूजिक क्लास, डांस क्लासेज, योगा ट्रेनर, यूटयूब ऐसे बिजनेस हैं जिसमें बिल्कुल पैसा नहीं लगता है। परन्तु मुनाफा बहुत है।

इनसे सम्बंधित जानकारी भी हासिल करें।

अब एसिडिटी होगी चुटकियों मैं गायब। 

फैटी लीवर ठीक करने के 7 घरेलू उपाय.

आपका कोलेस्ट्रॉल तो ठीक है ना?

अपने गुस्से को रखें काबू में।

आजमाएं इन 7 आदतों को और रहें फिट। 

Leave a Comment