टैलकम पाउडर स्किन से नमी को सोख सकता है और गर्मी के मौसम में शिशु की स्किन को ड्राई कर सकता है। बच्चे की नाक से टैलकम पाउडर को बिल्कुल दूर रखें। आप नैपी बदलते समय शिशु की जांघों पर टैलकम पाउडर लगा सकती हैं ।
अनावश्यक नैपकिन पहनाने से रेशिस की शिकायत बहुत ज्यादा होती है। क्योकि होता ऐसे है कि कभी कभी दैनिक कार्यो में व्यस्त रहने से ऐसा होता है कि पेरेंट्स को घंटों बाद पता चलता है कि बच्चे ने शशु या पॉटी कर दी है।