सर्दियों में पायें दुल्हन जैसा निखारI

जानें मलाई के बेशुमार कीमती घरेलू नुस्खे I

जानें ग्लोइंग स्किन के लिए मलाई का इस्तेमाल।

हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा साफ और सुंदर हो।  परंतु हम घर पर  आसानी से उपलब्ध चीज दूध की मलाई से अपनी त्वचा को निखार सकते हैं या यूं कहें कि मलाई से हम दुल्हन जैसी निखरी त्वचा प्राप्त कर सकते हैं।

डेड स्किन हटाने के लिए मलाई का इस्तेमाल।

ड्राई स्किन  वालों के  लिए  मलाई का  इस्तेमाल।

ड्राई स्किन  वालों के  लिए  मलाई का  इस्तेमाल।

मलाई से तैयार करें फेस स्क्रब।

ऑयली स्किन वालों के लिए मलाई का इस्तेमाल।

मलाई को पूरी रात भर चेहरे पर लगाकर सोना चाहिए कि नहीं?

चेहरे पर हल्दी और मलाई लगाने से क्या होता है?