क्या आपको पता है? एप्पल साइडर विनेगर बीमारियों में किस प्रकार लाभदायक है I

यह देखा गया है कि एप्पल साइडर विनेगर किसी भी प्रकार की सूजन के लिए प्रभावी साबित होता है, चाहे सूजन बाहरी हो या 

खराब कोलेस्ट्रॉल (ट्राइग्लिसराइड्स) के लिए एप्पल साइडर विनेगर का प्रयोगI

सेब के सिरके में पेक्टिन मौजूद होता है, जो शरीर के अंदर खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है।

एप्पल साइडर विनेगर के 14 चमत्कारी फायदे और नुकसान भीI

सेब के जूस को खमीरीकृत कर के तैयार हुए सिरके को एप्‍पल सिडर विनेगर कहा जाता है। 

बालों के लिए एप्पल साइडर विनेगरI

एप्पल साइडर विनेगर से बाल धोने से बालों की सारी गंदगी दूर हो जाती है, जिससे आपके बालों की बहुत अच्छी सफाई हो जाती है।  

वेट लॉस के लिए एप्पल साइडर विनेगरI

एप्पल साइडर विनेगर में मौजूद एसिटिक एसिड उसका मुख्य तत्व है, जो बढ़ते वज़न को क़ाबू करता है व भूख को कम करने में मदद करता है। 

ब्लड शुगर में एप्पल साइडर विनेगर से लाभI

सेब के सरीके की कुछ बूंदें ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में कारगर सिद्ध हुई है।

जैसा कि हम सभी जानते है कि एप्‍पल सिडर विनेगर आजकल लगभग हर घर में पाया जाता है I प्रायः हममें से अधिकतर लोग इसे केवल रसोइ तक ही सिमित रखते हैI इसका इस्तेमाल हम कई तरीको से कर सकते हैI  

घर पर एप्पल साइडर विनेगर (सेब का सिरका) घर पर बनाने की विधि

How to make Apple Cider Vineger at home hindi

एप्पल साइडर विनेगर (सेब के सिरके) के नुकसानi

सेब के सिरके में एसिड होने के कारण यह शरीर में मौजूद ब्लड में पोटैशियम के स्तर को कम करता है।

एप्‍पल सिडर विनेगर या सेब के सिरके का सेवन कैसे करें?

सिरके की कम मात्रा को पानी के साथ मिलाएं और इनका एक मिश्रण बनाएं और सेवन करें .

एप्पल साइडर विनेगर की तासीर कैसी होती है?

एप्पल साइडर विनेगर की तासीर ना ही ठंडी होती है और ना ही गरम होती है। इसकी तासीर सामन्य होती है।