lifewithhimani.com

अब असमय हो रहे सफ़ेद बालों से न होएँ परेसान I

www.lifewithhimani.com

सफेद बालों की असरदार घरेलू रेमेडी I 

बालों का सफेद होना आजकल आम समस्या है। कम उम्र से ही यह समस्या देखने को मिल रही है। छोटे-छोटे बच्चों के भी बाल आजकल सफेद हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण है हमारी खराब लाइफ़स्टाइल और खानपान ।

आजकल बालों की बहुत सारी समस्याएं देखने में आ रही हैं। जैसे (Safeed Baal) सफेद बाल ,पतले बाल ,बालों का टूटना या गिरना बालों में शाइनिंग नहीं होना ऐसी बहुत सारी समस्याएं बढ़ती जा रही है ।आजकल तो यह समस्या बच्चों में भी आम हो गई है। इसका कारण है गलत खानपान, केमिकल युक्त शैंपू, हेयर जैल, और गलत लाइफ़स्टाइल।

आजमाए इन आसान घरेलु ट्रिक्स को और पाएं सफेद बालों से छुटकारा।