Washing Machine Hacks | वाशिंग मशीन हैक्स | Washing Machine ki Safai Kaise Karen.

Washing Machine Hacks Washing Machine ki Safai Kaise karen हम सभी लोग मशीन में कपड़े धोते हैं। कई बार हमने देखा है कि मशीन से कपड़े धोने के बाद वह उतने साफ नहीं होते जितना हम सोचते हैं। उन कपड़ों में पीले रंग की परत जमा हो जाती है। जोकि बहुत गंदी लगती है। यह समस्या को दूर करने के लिए मैं आपको कुछ आसान से टिप्स (washing machine hacks) बताने जा रही हूं जिससे कि आसानी से इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

Washing Machine Hacks
rinse meaning in hindi for washing machine washing machine hacks hindi

वाशिंग मशीन की सफाई -Washing Machine Ki Safai Kaise Karen.

हमें वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय मशीन की सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए। महीने में एक या दो बार सिरके और detergent को एक साथ मिलाकर मशीन की सफाई करनी चाहिए। और कपड़े धोते समय हमें डिटर्जेंट की मात्रा बहुत अधिक नहीं डालनी चाहिए। जिससे कि कपड़ों पर लगने वाले दाग से छुटकारा पाया जा सकता है।

कपड़ों में जमी पीली परत हटाने का असरदार तरीकाI -Washing Machine Hacks

अधिकतर देखा जाता है कि मशीन में धुले कपड़ों में पीली परत जमा हो जाती है इसे दूर करने के लिए आप घर पर रखें ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी सहायता से आप कपड़ों पर से पीली परत हटा सकते हैं।

मशीन में कपड़े धोते समय बेकिंग सोडा और सिरके का उपयोगI -Washing Machine Hacks.

जब हम मशीन में कपड़े धोते हैं तो उसमें कपड़ों की ही दाग और मशीन के दाग जमा हो जाते हैं जिससे कि कपड़े साफ नहीं लगते इसके लिए आप जब भी मशीन में कपड़े धोए उसमें कपड़ों के साथ आधा चम्मच सिरका सफेद वाला और एक चम्मच बेकिंग सोडा भी डाल दीजिए । इस उपाय से कपड़ों पर लगे मशीन के दाग से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

प्युमिस का पथ्थर की सहायता से भी आप कपड़ों पर लगे दाग को आसानी से दूर कर सकते हैं आपको धीरे-धीरे इसे कपड़ों पर रगड़ कर पीली परत को दूर किया जा सकता है।

इनसे सम्बंधित सीक्रेट भी जानें।

जानें फिट रहने के तरीकेI

इन 5 आसान किचन हैक्‍स के साथ आप भी बन सकते हैं किचन किंगI

दही जमाने का सीक्रेट.

वाशिंग मशीन हैक्स।

बरसाती सीजन में रखें अपने किचन को नमी से फ्रीI

Leave a Comment