Vitamin e Capsule And papaya Facepack | विटामिन ई कैप्सूल और पपीते से बना फेसपैकI

Vitamin e Capsule And papaya Facepack Vitamin E Capsule Se Night Cream Vitamin E Capsule For Stretch Marks Vitamin e Capsules for Eyebrows| विटामिन ई कैप्सूल और पपीते से बना फेसपैकI हम सभी लोग अपने चेहरे पर फेस पैक तो लगाते ही हैं। आप घर पर भी आसानी से इस फेस पैक को (vitamin e capsule) विटामिन -ई कैप्सूल और पपीते से बना सकते हैं। तो अब हमें इसके लिए बाजार से महंगे- महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की आवश्यकता नहीं है। और यह आपके चेहरे में जादुई असर भी दिखाएगा।

विटामिन ई कैप्सूल और पपीते से बना फेसपैकI -Vitamin e Capsule and Papaya For Face. – Vitamin e Capsule And papaya Facepack

विटामिन ई कैप्सूल और पपीते से बना फेसपैक बनाने के लिए आप एक टुकड़ा पपीते का ले लीजिए। इसे आप हाथों से अच्छे से मैश कर लीजिए या फिर मिक्सी में पीसकर कर पेस्ट बना लीजिए। अब इसमें आप एक विटामिन -ई कैप्सूल vitamin e capsule को तोड़कर इसका ऑयल इसमें मिला लीजिए। इसके बाद इसमें आधा चम्मच हनी भी डाल दीजिए। इन तीनों को अच्छे से मिक्स कर दीजिए। अब आप अपना चेहरा अच्छे से धो लीजिए और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा दीजिए। 15 से 20 मिनट के बाद चेहरा धो लीजिए। और इसका जादुई असर स्वयं देखें।

vitamin e capsule ke fayde
vitamin e capsule price
vitamin e capsule benefits
vitamin e capsule uses
Vitamin e Capsule And papaya Facepack Vitamin E Capsule Se Night Cream Vitamin E Capsule For Stratch Marks
vitamin e capsule uses in hindi
vitamin e capsule and aloe vera gel
vitamin e capsule and coconut oil for face
Vitamin e Capsule And papaya Facepack Vitamin E Capsule Se Night Cream Vitamin E Capsule For Stretch Marks vitamin e ke capsule

विटामिन ई कैप्सूल से बनाइए नाइट क्रीम। – Vitamin E Capsule Se Night Cream.

रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर नाइट क्रीम अवश्य लगानी चाहिए। क्योंकि कहा जाता है कि रात के समय त्वचा रिपेयरिंग मोड में रहती है। अगर इस समय त्वचा की उचित देखभाल की जाए तो त्वचा डैमेज होने से बच जाती है। समय से पूर्व आने वाली झुर्रियां, आंखों के आसपास फाइन लाइंस आदि ऐसी ही बहुत सी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। और इन प्रोडक्ट्स को हम बाजार से महंगे- महंगे दामों में खरीदते भी हैं।

आज मैं आप लोगों को आसानी से घर पर ही बनाया जाने वाला नाइट क्रीम के बारे में बता रही हूं। इसके लिए आप एक कटोरी एलोवेरा जैल ले लीजिए। अब इसमें विटामिन- ई की दो कैप्सूल तोड़कर मिक्स कर दीजिए। इसके बाद इसमें 5 से 6 पत्ते केसर के मिला लीजिए, और इसमें एक चम्मच गुलाब जल भी डाल दीजिए। इन सब को अच्छे से मिक्स कर दीजिए और इसे एक एयर टाइट डिब्बे में भरकर रख दीजिए। तो लीजिए तैयार हो गया है आपका नाइट क्रीम।

रोज रात को सोने से पहले अच्छे से चेहरा धो कर इसे लगा लीजिए। और सुबह चेहरे को धो लीजिए। इस नाइट क्रीम से आपकी त्वचा ग्लोइंग हो जाएगी। क्योंकि यह सभी चीजें स्किन के लिए बहुत अच्छी हैंI

विटामिन ई कैप्सूल से हटाएं स्ट्रेच मार्क्स। – Vitamin E Capsule For Stretch Marks.

प्रेगनेंसी के बाद ज्यादातर महिलाओं के शरीर में स्ट्रेच मार्क्स हो जाते हैं। जो कि देखने में बहुत गंदे लगते हैं। इनकी वजह से हम अपनी मनचाही ड्रेस भी नहीं पहन पाते हैं।कई बार तो महंगी -महंगी क्रीम लगा कर और घरेलू उपाय करके भी यह ठीक नहीं होते हैं। मैं आपको बता रही हूं आप कैसे आसानी से इन स्ट्रैच मार्क्स से छुटकारा पा सकती हैं। और यह तरीका बहुत आसान भी है और फायदेमंद भी।

इसके लिए आप एक छोटी बोतल बादाम रोगन तेल की ले लीजिए। इसमें दो विटामिन- ई कैप्सूल को तोड़कर इसके ऑयल को बादाम रोगन तेल में मिक्स कर दीजिए। और उस एरिया पर लगा दीजिए। लगातार ऐसा करने से आपकी प्रॉब्लम बहुत जल्दी समाप्त हो जाएगी।

विटामिन- ई कैप्सूल से आइब्रो को घना करें। – Vitamin e Capsules for Eyebrows.

अगर आपकी आइब्रो में बाल कम हैं और आप पतली आइब्रो से परेशान हैं।तो आप आसानी से अपनी आइब्रो घनी कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक विटामिन- ई कैप्सूल लेनी है। और इसको तोड़कर इसका ऑयल निकाल कर अंगुलियों से हल्के -हल्के अपनी आइब्रो पर लगाना है। कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से आपकी आइब्रो घनी हो जाएगी।तो है ना ये आसान तरीका।

डार्क सर्कल्स (Dark Circles) से अब ना हों परेशान। इन 8 उपायों से आप पा सकते हैं आसानी से डार्क सर्कल्स की प्रॉब्लम से छुटकारा।

विटामिन ई कैप्सूल के 9 अहम फायदेI

पायें दो मुहे बालों की समस्या से छुटकाराI

अपनी त्वचा के अनुरूप करें मेकअप।

डार्क अंडरआर्म्स की समस्या से छुटकारा I

Leave a Comment