Magical Use of vitamin e capsule for face in Hindi. |विटामिन ई कैप्सूल के 9 अहम फायदेI

(vitamin e capsule for face in hindi vitamin e capsule for lips vitamin e capsule and rose water for face vitamin e capsules for stretch marks) विटामिन ई कैप्सूल की एक छोटी सी कैप्सूल कैसे हमारे चेहरे, बालों, होठों सभी के लिए बहुत उपयोगी है। स्त्री हो या पुरुष बेदाग और खूबसूरत त्वचा हर किसी की इच्छा होती है। परंतु आजकल की लाइफस्टाइल,गलत खानपान, तनाव, भागदौड़ और प्रदूषण आदि बहुत से कारणों से हमारी त्वचा और बालों को बहुत नुकसान पहुंच रहा है।

Table Of Contents

त्वचा में चमक लाने के लिए विटामिन ई कैप्सूलI -Vitamin e Capsule for Skin in hindi

विटामिन ई कैप्सूल को ब्यूटी विटामिन भी कहा जाता है। क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। यह त्वचा को अंदर से साफ करती है। अपने चेहरे में चमक लाने के लिए आप एक विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल और एक चम्मच बादाम रोगन तेल को अच्छे से मिक्स कर लीजिए। इसके बाद आप रात के समय अपने चेहरे को साफ पानी से धो लीजिए। फिर उसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाइए 5 से 10 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे की मसाज कीजिए। उसके बाद सुबह उठकर चेहरा साफ पानी से धो लीजिए। आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा चमकने लगेगा।

vitamin e capsule for face in hindi vitamin e capsule for lips vitamin e capsule and rose water for face vitamin e capsules for stretch marks
vitamin e capsule for face in hindi vitamin e capsule for lips vitamin e capsule and rose water for face vitamin e capsules for stretch marks vitamin e ke capsule

विटामिन ई कैप्सूल से हटाएं डार्क सर्कल्स। -vitamin e capsule for Dark Circles

अगर आपको भी डार्क सर्कल्स की प्रॉब्लम रहती है, तो अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह जादुई नुस्खा आपके बहुत काम आने वाला है। आप रात में चेहरे को अच्छे से धो लीजिए उसके बाद विटामिन ई कैप्सूल को तोड़कर इसके तेल को एक चम्मच एलोवेरा जैल के साथ मिक्स कर दीजिए। इस मिश्रण को आंखों के नीचे और चारों ओर हल्की उंगलियों की सहायता से लगाइए। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क साफ साफ नजर आने लगेगा। इसे लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें।

(Vitamin e Capsule) बनाए फटे होठों को मुलायम और  चमकदार। -Vitamin E Capsule For Lips.

अगर आपके होठ रूखे और फटे हुए रहते हैं तो आप इसके लिए परेशान मत होइए। आप एक विटामिन ई कैप्सूल को तोड़कर उसका ऑयल निकाल लीजिए। और उसे सोते समय अपने होठों पर लगा लीजिए दो-चार दिन में ही आपको इसका असर दिखने लग जाएगा। आपके होठ मुलायम और चमकदार हो जाएंगे।

विटामिन ई कैप्सूल और कॉफी पाउडर लाए बेजान त्वचा में नई जान।

vitamin e capsule for face in hindi vitamin e capsule for lips vitamin e capsule and rose water for face vitamin e capsules for stretch marks
vitamin e capsule for face in hindi vitamin e capsule for lips vitamin e capsule and rose water for face vitamin e capsules for stretch marks

अगर आपकी त्वचा बेजान सी दिखती है।चेहरे की चमक कहीं खो गई है। और आपको अपनी स्किन अंदर से साफ करनी है। और आप चाहते हैं कि आपके स्किन ग्लो करें तो आप इस नुस्खे को जरूर आजमाएं। यह आपको काफी फायदा पहुंचाएगा और यह बहुत आसान भी है। इसके लिए आप दो चम्मच कॉफी पाउडर में एक विटामिन ई कैप्सूल को तोड़कर उसका ऑयल मिक्स कर दीजिए।

इसके बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइए और 10 से 15 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन की मसाज कीजिए। उसके बाद चेहरा अच्छे से धो लीजिए। यह एक आसानी से घर पर बनने वाला स्क्रब है जो कि चेहरे को अंदर से साफ करता है। और हमारी डेड स्किन को हटाता है। चेहरे में चमक लाता है।

विटामिन ई कैप्सूल और एलोवेरा जैल से बनाइए मॉश्चराइजर। – vitamin e capsule Moisturizer.

अगर आप रोज नहाने के बाद अपने चेहरे पर  मॉश्चराइज लगाते हैं तो आप इसे आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप कटोरी एलोवेरा जैल ले लीजिए। उसमें 2 कैप्सूल विटामिन ई को तोड़कर मिला दीजिए। इसे अच्छे से मिक्स कर दीजिए और इसे एयर टाइट डिब्बे में भर कर रख दीजिए। तो लीजिए तैयार हो चुका है आपका  मॉश्चराइजर। रोज सुबह नहाने के बाद इसे अपने चेहरे और हाथों पर लगाइए। इससे आपका रंग भी निखरने लगेगा और साथ में चेहरा भी ग्लो करने लगेगा।

विटामिन ई कैप्सूल से सफेद बालों को फिर से  बनाए काला। – Vitamin e Capsule For Grey Hair in Hindi.

अगर आप भी पतले बाल, बेजान बाल, बालों के झड़ने तथा सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो मैं आपको इन समस्याओं से छुटकारा पाने का एक आसान तरीका बताती हूं। यह आपको बहुत फायदा पहुंचाएगा।

इसके लिए नारियल का तेल या बादाम का तेल ले लीजिए और उसमें विटामिन ई की एक कैप्सूल तोड़कर अच्छे से मिला लीजिए। इस तेल से आप बालों की जड़ों से मालिश कीजिए। और रात भर इसे बालों में लगे रहने दीजिए सुबह शैंपू कीजिए। यह तेल आपको बालों की हर समस्या से छुटकारा दिलाएगा। इसे आप हफ्ते में दो बार लगाइए। इसके साथ साथ आप विटामिन ई की कैप्सूल को शैंपू और कंडीशनर में भी मिला सकती हैं।

विटामिन ई (Vitamin e Capsule) से आइब्रो को घना करें। vitamin e capsule for Eyebrow.

अगर आपकी आइब्रो में बाल कम हैं और आप पतली आइब्रो से परेशान हैं।तो आप आसानी से अपनी आइब्रो घनी कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक विटामिन- ई कैप्सूल लेनी है। और इसको तोड़कर इसका ऑयल निकाल कर अंगुलियों से हल्के -हल्के अपनी आइब्रो पर लगाना है। कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से आपकी आइब्रो घनी हो जाएगी।तो है ना ये आसान तरीका।

विटामिन ई कैप्सूल से पायें स्ट्रेच मार्क्स से छुटकाराI -Vitamin E Capsule For Stratch Marks.

प्रेगनेंसी के बाद ज्यादातर महिलाओं के शरीर में स्ट्रेच मार्क्स हो जाते हैं। जो कि देखने में बहुत गंदे लगते हैं। इनकी वजह से हम अपनी मनचाही ड्रेस भी नहीं पहन पाते हैं।कई बार तो महंगी -महंगी क्रीम लगा कर और घरेलू उपाय करके भी यह ठीक नहीं होते हैं। मैं आपको बता रही हूं आप कैसे आसानी से इन स्ट्रैच मार्क्स से छुटकारा पा सकती हैं। और यह तरीका बहुत आसान भी है और फायदेमंद भी।

इसके लिए आप एक छोटी बोतल बादाम रोगन तेल की ले लीजिए। इसमें दो विटामिन- ई कैप्सूल को तोड़कर इसके ऑयल को बादाम रोगन तेल में मिक्स कर दीजिए। और उस एरिया पर लगा दीजिए। लगातार ऐसा करने से आपकी प्रॉब्लम बहुत जल्दी समाप्त हो जाएगी।

विटामिन ई कैप्सूल (Vitamin e Capsule) से बनाएं फेस पैक।

हम सभी लोग अपने चेहरे पर फेस पैक तो लगाते ही हैं। तो अब हमें इसके लिए बाजार से महंगे- महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की आवश्यकता नहीं है। आप घर पर भी आसानी से इस फेस पैक को बना सकते हैं। और यह आपके चेहरे में जादुई असर भी दिखाएगा। इसके लिए आप एक टुकड़ा पपीते का ले लीजिए।इसे आप हाथों से अच्छे से मैश कर लीजिए या फिर मिक्सी में पीसकर कर पेस्ट बना लीजिए। अब इसमें आप एक विटामिन -ई कैप्सूल को तोड़कर इसका ऑयल इसमें मिला लीजिए।

इसके बाद इसमें आधा चम्मच हनी भी डाल दीजिए। इन तीनों को अच्छे से मिक्स कर दीजिए। अब आप अपना चेहरा अच्छे से धो लीजिए और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा दीजिए। 15 से 20 मिनट के बाद चेहरा धो लीजिए। और इसका जादुई असर स्वयं देखें।

निम्नलिखित जानकारी भी हासिल करें।

1. विटामिन ई कैप्सूल और पपीते से बना फेसपैकI

2. पायें दो मुहे बालों की समस्या से छुटकाराI

3. अपनी त्वचा के अनुरूप करें मेकअप।

4. डार्क अंडरआर्म्स की समस्या से छुटकारा I


Leave a Comment