Unique Parenting in Hindi. | गुड पेरेंटिंग टिप्स के लिए सुझाव। | Develop these 11 Best Habits in your kid’s Hindi.

Parenting in Hindi moral values in hindi गुड पेरेंटिंग टिप्स के तहत लिए दिए गए ये ११ टिप्स आपके बच्चे के लिए वरदान साबित हो सकते है I माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा हमेशा खुश रहे। जिंदगी में हमेशा आगे बढ़े। और अच्छी आदते सीखें। इसके लिए बच्चों में अच्छी आदतों की नीव बचपन से ही डालनी पड़ेगी। हर माता- पिता की अपने बच्चों में सही आदतों को डालने की जिम्मेदारी होती है। आइए इसी बारे में आज बात करते हैं कि पेरेंट्स कैसे बच्चों को सही परवरिश दें।

गुड पेरेंटिंग टिप्स, smart parenting tips in hindi,parenting in hindi
parenting tips in Hindi
Table Of Contents

1. बच्चे की हर जिद पूरी ना करें। | Parenting in Hindi

बच्चे छोटे होते हैं उन्हें सही गलत में फर्क नहीं पता होता है। इसलिए वह हर छोटी -बड़ी जिद करने लगते हैं। और आजकल पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए ज्यादा ही पोजेसिव होते हैं। इसलिए उनकी हर जिद पूरी कर देते हैं। धीरे-धीरे कब बच्चों की हर मांग जिद में बदल जाएगी पता भी नहीं चलेगा। इसलिए बच्चों की हर जिद को ऐसे ही पूरी ना करें। उन्हें सही और गलत में अंतर करना सिखाएं।इससे बच्चे जिद्दी नहीं बनेंगे। और चीजों की अहमियत को भी समझेंगे।

2. गुड पेरेंटिंग टिप्स के लिए बचपन से ही अच्छी आदतों को सिखाएं। | Smart Parenting tips in Hindi

बचपन से ही बच्चा कुछ ना कुछ सीखता ही रहता है। इसलिए बचपन से ही बच्चों में अच्छी आदतों को डालें। बच्चे को अनुशासन में रखना हर पेरेंट्स के लिए बहुत जरूरी होता है। उसका पूरा टाइम टेबल सेट करें। और उन्हें अच्छे संस्कार दें। जिससे धीरे-धीरे अच्छी बातें बच्चों की आदतों में शामिल हो जाएंगी।और टाइम टेबल के कारण वह समय के महत्व को भी समझेंगे।

3. बच्चों पर ज्यादा दबाव ना डालें। | Positive Parenting

कभी-कभी पेरेंट्स अपने सपने पूरा करने के लिए बच्चों पर बहुत अधिक दबाव डाल देते हैं। जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है। हर बच्चा हर किसी फील्ड में अच्छा नहीं हो सकता है।इसलिए बच्चों की रुचि के अनुसार उन्हें आगे बढ़ने दें उन पर बेवजह दबाव न डालें।

4. अपने घर का माहौल खुशनुमा रखें। | Parenting tips in Hindi

अपने घर का माहौल हमेशा खुशनुमा रखें। क्योंकि बच्चे जैसा देखते हैं वैसा ही सीखते हैं। बच्चों के सामने जोर -जोर से चिल्लाना,आपस में झगड़ना या फिर गाली- गलौज बिल्कुल ना करें। माता-पिता एक दूसरे की रिस्पेक्ट करें। जिससे कि बच्चे भी यही सब सीखे।

5. गुड पेरेंटिंग बच्चे को हेल्दी खाने की आदत डालें। | Good habits in hindi

अच्छे स्वास्थ्य के लिए हेल्दी खाना सभी के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उन्हें बाहर के खाने की अपेक्षा घर पर बने खाना खाने की ज्यादा आदत डलवाए। बाहर का खाना हेल्दी और हाइजीनिक नहीं होता है। बच्चों को जंक फूड ज्यादा खाने से भी बचाएं।

6. गुड पेरेंटिंग टिप्स के तहत अपने बच्चे की तुलना किसी दूसरे से कभी ना करें। | positive parenting

हर बच्चे में अपनी अलग-अलग क्वालिटीज होती है। इसलिए कभी भी अपने बच्चे की तुलना दूसरे बच्चों से ना करें। ऐसा करने से बच्चों में हीन भावना पैदा होती है। अगर कोई बच्चा किसी भी चीज में अच्छा है तो आप तुलना करने के बजाए उसकी अच्छी आदतों को अपने बच्चों को बताएं। उससे अपने बच्चे की तुलना बिल्कुल ना करें।

7. बच्चों को आजादी देना भी है बहुत जरूरी। | Positive parenting

हर किसी को आजादी पसंद होती है। हमेशा बच्चों को बंदिशों में ना रखें। उन्हें फ्रीडम भी दें। आप उनकी फ्रीडम की सीमा निर्धारित कर दें। ज्यादा बंदिश लगाने से बच्चा बिगड़ जाता है। इसलिए बच्चों को थोड़ा बहुत आजादी भी दें और आप उन पर नजर बनाए रखें।

8. गुड पेरेंटिंग के लिए अपने बच्चों के दोस्त कैसे बनें। | Moral values in hindi

positive parenting
moral values in hindi

गुड पेरेंटिंग टिप्स के तहत हर किसी माता-पिता को अपने बच्चों का दोस्त बनना चाहिए। इसके लिए उनके साथ खेलें, घूमने जाएं,उनसे बात करें,उनकी बात समझें और उन्हें अपने कॉन्फिडेंस में लें।जिससे वह आपको अपनी सभी बातें बताएंगे। और आप उन्हें सही और गलत दोनों बातों में अंतर सिखा पाएंगे। इसके लिए आपको अपने बच्चों का दोस्त बनना बहुत जरूरी है।

9. अपना बेस्ट देने की आदत सिखाएं। | Positive parenting

माता-पिता को बच्चों को बेस्ट होने की सलाह देनी चाहिए। किसी भी काम को करने में बच्चे में यह आदत डालें की उस काम में वह अपना बेस्ट दे। इसके लिए आप भी अपने कामों में अपना बेस्ट देने का प्रयास करें। क्योंकि बच्चा जो देखता है वह सबसे ज्यादा सीखता है।

10. बच्चों को प्यार से समझाएं। | Good Habits in hindi

parenting in hindi, smart parenting tips in hindi
parenting in hindi

जब भी आप अपने बच्चों को कुछ समझाएं तो उन्हें प्यार से समझाएं। हर समय डॉट डपट कर उनसे बात ना करें। ऐसा करने से वह आपसे अपनी बातों को छिपाने लगेंगे। प्यार की भाषा बच्चों में ज्यादा असरदार होती है। अगर बच्चा कभी कोई गलती कर भी रहा है तो उसे प्यार से समझाएं,और अच्छे और बुरे में फर्क बताएं इस तरीके से बच्चा ज्यादा अच्छे से समझेगा।

11. गुड पेरेंटिंग टिप्स के तहत मोबाइल इंटरनेट और टीवी से दूरी बनाएं। | Smart Parenting tips in hindi

बच्चों में आजकल मोबाइल, टीवी की आदत बहुत ज्यादा लगी हुई है। इसलिए बच्चों की इनसे दूरी बनवाएं।  आप खुद भी मोबाइल इंटरनेट में इतना ज्यादा व्यस्त ना रहें की बच्चों के लिए समय ही ना निकल पाए। अगर आप खुद मोबाइल में बिजी रहेंगे तो बच्चे भी यही सीखेंगे। मोबाइल के इस्तेमाल से जहां आंखें कमजोर होती हैं वही टीवी, इंटरनेट  भी बच्चों पर हानिकारक प्रभाव डालते हैं। इसकी जगह बच्चों को क्रिएटिव बनाएं।

इस तरह इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप अपने बच्चों के लिए रोल मॉडल बन सकते हैं। बच्चों में

अच्छी आदतों की नीव बचपन से ही डालनी पड़ेगी। तभी बच्चे एक अच्छे इंसान बन पाएंगे। इसके लिए हर माता पिता की है जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को अच्छी आदतों को सिखाएं।

गुड पेरेंटिंग टिप्स से जुड़े कुछ सवालों के जवाब।

1-क्या बात बात पर बच्चों को डांटना सही है?

बात बात पर बच्चों को डांटना बिल्कुल भी सही नहीं है।ऐसा करने से बच्चों में हीन भावना पैदा होती है। और बच्चे अपने मन की बात अपने माता-पिता से शेयर भी नहीं कर पाते हैं।

2-बच्चों को जिम्मेदार कैसे बनाएं?

बच्चों को जिम्मेदार बनाने के लिए शुरू से ही उनका टाइम टेबल निश्चित करें। जिससे वह अपना हर काम समय से करेंगे। और समय के महत्व को भी समझेंगे।

इनसे सम्बंधित जानकारी भी हासिल करें।

1. 4 से 10 साल की उम्र के बच्चों को बनाएं अनुशासित, सिखाएं अच्छी आदतl

2. इन 8 आदतों से छूटेगी बच्चों में मोबाइल फ़ोन की लत।

3. मोबाइल फ़ोन (स्मार्टफोन) के अत्यधिक उपयोग से स्वास्थ्य पर प्रभाव।

Leave a Comment