Sardiyo Me Skin Care Kaise Kare, sardi mein chehre per kya lagaen, gharelu beauty tips आइए मैं आप लोगों को बताती हूं कि सर्दियों में त्वचा की उचित देखभाल किस प्रकार करनी चाहिए। अक्सर देखा गया है कि सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। और हम सर्दियों में सर्दी की वजह से त्वचा की उचित देखभाल नहीं कर पाते हैं। जिससे कि हमारी त्वचा सर्दियों में खींची खींची और बेजान नजर आने लगती है।
पानी त्वचा की देखभाल के लिए के लिए क्यों है बहुत अधिक आवश्यकI – Sardiyo Me Skin Care Kaise Kare – Sardi Mein Chehre Per Kya Lagaen.

सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग पानी कम पीते हैं जिससे कि हमारे शरीर में पानी की कमी रहती है। जिस कारण से त्वचा अपनी प्राकृतिक चमक खो देती है। परंतु त्वचा के लिए पानी बहुत ही अधिक आवश्यक है। आप लोग 8 से 10 गिलास पानी अवश्य पिए। जिससे कि हमारे शरीर से विषैले पदार्थ यूरिन के द्वारा बाहर निकल जाते हैं और हमारी त्वचा चमकदार बनती है। इसके अतिरिक्त आप लोग फलों का जूस भी पी सकते हैं।
सलाद और फलों का सेवन और चेहरे और त्वचा के साथ सम्बन्धI – Sardi Mein Chehre Per Kya Lagaen.
फल और सलाद के सेवन से भी हमारी त्वचा और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। मौसम के अनुसार फलों का सेवन जरूर करना चाहिए। सर्दियों के मौसम में पाए जाने वाले फल संतरा, अनार, मौसमी आदि का सेवन करने से हमारी त्वचा चमकदार होती है। सर्दियों में गाजर आसानी से मिल जाती है। जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत ही अधिक लाभदायक है। गाजर को सलाद के रूप में खाने से या फिर इसका जूस पीने से त्वचा में नेचुरल चमक आ जाती है।
और यह हमारी आंखों के लिए भी बहुत अधिक लाभदायक है। हमें इसका सेवन जरूर करना चाहिए। इसी प्रकार मूली चुकंदर, गाजर को हम सलाद के रूप में भी खा सकते हैं। इनके सेवन से हमारा पेट साफ रहता है जिससे कि हमारी त्वचा चमकदार बनती है।
इनसे सम्बंधित सीक्रेट भी जानें।
सनबर्न और टैनिंग से ऐसे करें बचावI
vitamin e capsule ke fayde. | विटामिन ई की छोटी कैप्सूल करे बड़े बड़े कमाल।विटामिन ई कैप्सूल से परफेक्ट फेसपैक I
डार्क अंडरआर्म्स की समस्या से छुटकारा I
पायें दो मुहे बालों की समस्या से छुटकाराI