Peele Nakhun Ko Safed Karne Ke 6 Gharelu Tarike | पीले नाख़ूनों से छुटकारा पाने के 6 घरेलू उपायI

peele nakhun ko safed karne ke, peele nakhun hone ke karan, nakhun peele kyon hote hain,peele nakhun ka ilaj,peele nakhun ko kaise saaf karen यह बिल्कुल सच है कि पीले नाख़ून अक्सर शर्मिंदगी का बनते हैंI नाख़ूनों के पीले पड़ने कई कारण हो सकते हैं, जैसे अनुचित खान-पान और आपकी अनहेल्दी रूटीनI आपके नाख़ून दिल संबंधित गंभीर बीमारियों, फ़ंगल इन्फ़ेक्शन या फिर बहुत अधिक धूम्रपान के बारे में भी संकेत देते हैंI हालांकि में यहां पर किसी प्रॉडक्ट या खानपान की वजह से पीले हुए नाख़ूनों की सफ़ेदी वापस लाने के सम्बन्ध में कुछ टिप्स बता रही हूँI आप भी आज़माकर देख सकते हैंI

लेकिन अगर यह लंबे समय तक बने रहते हैं तो संभवत किसी बीमारी का कारण हो सकते हैं इसलिए आपसे अनुरोध हैं कि आप किसी कुशल चिकित्सक से संपर्क बनाएंI

1. सिरके का प्रगोगI 

peele nakhun ko safed karne ke
peele nakhun ko safed karne ke

तीन हिस्से पानी के लें और एक हिस्सा सिरके का फिर दोनों को मिला लें अब उस पानी में दिन में एक बार 4 से 5 मिनट तक अपने पैर डाल कर बैठ जाएं, ऐसा करने से आपके पैरों का PH कम होगा और यह फ़ंगस से लड़ने में मदद करेगा।

2. नींबू का प्रयोगI

नींबू का रस एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट और स्वाद में खट्टा होता हैI एक बड़े कटोरे को हल्के गर्म पानी से भरें, उसमें एक नींबू का रस या लेमन एसेंशियल ऑयल कुछ बूंदें डालें और अपने हाथों को 15 मिनट के लिए उसमें डूबा देंI इसके बाद नरम ब्रिसल्स वाले टूथब्रथ की मदद से अपने नाख़ूनों को धीरे-धीरे रगड़कर उसे साफ़ करेंI उसके बाद साफ़ हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें और पोंछकर मॉइस्चराइज़र लगाएं आपको खुद फर्क नजर आयेगाI इस पुरी प्रक्रिया को आप हफ्ते में 2 या एक बार भी दुहरा सकते हैंI

3. नाखूनों को करें फाइलI

peele nakhun ko safed karne ke, peele nakhun hone ke karan, nakhun peele kyon hote hain,peele nakhun ka ilaj,peele nakhun ko kaise saaf karen
nakhun peele kyon hote hain

 चूंकि या कोई परमानेंट समाधान नही है परन्तु कुछ हद तक नाखूनों के पीलेपन से निजाद जरुर देता हैंI चूंकि पीलापन  नाखूनों के ऊपरी परत पर होता हैI अगर आप सेंड पेपर (Sandpaper) की मदद से ऊपरी परत को हल्के से घिसेंगे तो आपको पीलेपन से छुटकारा मिल जाएगा। लेकिन ऐसा करने की सलाह नहीं दी जाती क्योंकि इससे नाखून कमज़ोर हो जाते हैं। अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो नाखून घिसने के बाद उन पर कोई स्ट्रैंथनिंग पॉलिश (strengthening polish) लगाएं इस पॉलिश से नाखूनों को मज़बूती मिलती है।

4. पेस्ट का करें प्रयोगI

नाख़ूनों पर आए हल्के दाग़ के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता हैI इसके लिए आप किसी भी टूथपेस्ट का इस्तमाल कर सकते हैं हो भी आपके घर में उपलब्ध हैंI अपने नाख़ूनों पर थोड़ा-थोड़ा वाइटनिंग टूथपेस्ट लगाएं, 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर नेलब्रश से अपने नाख़ूनों को धीरे से स्क्रब करेंI नाख़ूनों से टूथपेस्ट साफ़ करने के लिए गुनगुने पानी में भिगोए हुए कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें फर्क खुद महसूस करेंगे आपI

 5. हटायें नाखूनों के ज़िद्दी दाग़ चुटकी मेंI

peele nakhun ko safed karne ke, peele nakhun hone ke karan, nakhun peele kyon hote hain,peele nakhun ka ilaj,peele nakhun ko kaise saaf karen
peele nakhun hone ke karan

आधा कप पानी में तीन से चार टेबलस्पून हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डालें, और अच्छी तरह मिला लेंI अपने नाखूनों को केवल दो मिनट के लिए इस घोल में भिगोएंI फिर एक नरम ब्रिसल्स का उपयोग करके, अपने नाखूनों को धीरे से साफ़ करें, ठंडे पानी से धो लें नाखूनों के जिद्दी दाग आसानी से दूर हो जायेंगेI

6. टी ट्री ऑयल का प्रयोगI

यदि आपके नाख़ून फ़ंगस या फंगल इन्फेक्शन की वजह से होने वाले संक्रमण के कारण पीले पड़ रहे हैं, तो इससे निजात पाने के लिए टी ट्री या ऑलिव ऑयल आपके लिए सबसे अच्छे विकल्प साबित हो सकता हैंI आई ड्रॉपर या कॉटन की मदद से अपने नाख़ूनों पर प्योर टी ट्री ऑयल लगाएंI इसे कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें आपको अंतर दिखाई देने लगेगाI

निम्नलिखित जानकारी भी हासिल करें।

चेहरे के अनुसार कैसा हो मेकअप 4 ट्रिक्स।

विटामिन ई कैप्सूल से परफेक्ट फेसपैक I 

डार्क अंडरआर्म्स की समस्या से छुटकारा I

पायें दो मुहे बालों की समस्या से छुटकाराI

आपके घर में छुपा आपके [सौंदर्य का खजाना]

सनबर्न और टैनिंग से ऐसे करें बचावI

Leave a Comment