Neha Kakkar Biography in Hindi. | प्लेबैक गायक नेहा कक्कड़ के जीवन से जुढ़े कुछ खास अनुभवI

Neha Kakkar Biography Neha Kakkar height Neha Kakkar Age Neha Kakkar Boyfriend Neha Kakkar husband Niti Kakkar. नेहा कक्कड़ भारत में एक बहुत ही प्रसिद्ध गायिका होने के साथ साथ डांसर एवं अभिनेत्री हैं। उन्होंने बहुत छोटी सी उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया थाI आज नेहा कक्कड़ जिस मुकाम पर है उसके लिए उनके भाई टोनी कक्कर और उनकी छोटी बहन सोनू कक्कर ने उनकी बहुत मदद की हैI

वह बॉलीवुड के प्लेबैक गायकों में सबसे लोकप्रिय में से एक है। नेहा कक्कड़ पहले भी कई फेमस गानों में अपनी आवाज दे कर सबको अपना दीवाना बना चुकी हैंI जब नेहा कक्कड़ ने हनी सिंग के साथ ‘सनी सनी’ गाने के लिए अपनी आवाज दी है तब लोगो के दिलो में नेहा ने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी । नेहा ने टेलीविजन रियलिटी शो सीजन 2 इंडियन आइडल में साल 2006 भी भाग लिया था।

चूकि नेहा का जीवन बचपन से ही चुनौतियों से भरा था। किन्तु उन्होंने इस सब से कभी भी हार नही मानी। आइये जानते हैं नेहा कक्कड़ के जीवन के संघर्षपूर्ण जीवन की कुछ झलकियां शब्दो के माध्यम से।

Neha Kakkar Biography in Hindi
Neha Kakkar Biography in Hindi
Table Of Contents

नेहा कक्कड़ बायोग्राफी जीवन परिचय| Neha Kakkar height – Neha Kakkar Age – Neha Kakkar Boyfriend;

नाम (Name)नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)
घर का नाम (Nickname)नेहा (Neha)
जन्म तारीख (Date of Birth) 6 जून 1988 (6 Jun 1988)
उम्र (Age)33 साल (32 Years)
जन्म स्थान( Birth Place)ऋषिकेश, उत्तराखंड (Rishikesh, Uttarakhand)
शिक्षा (Education)बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग ( Bachelor of Eng)
राशि (Zodiac Sign)मिथुन (Gemini)
व्यवसाय(Professions)गायिका, मॉडल और डांसर (Singer, Model, Dancer)
गृह नगर (Home Town)ऋषिकेश उत्तराखंड (Rishikesh, Uttarakhand)
नागरिकता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
शारीरिक बनावट(Figure )32-26 -32
लंबाई (Height)4 फीट 9 इंच ( 145 CM)
वजन (Weight)46 किलो ग्राम (46 Kg)
आँखों का रंग (Eye Color)गहरा भूरा (Dark Brown)
बालो का रंग( Hair Color)काला ( Black)
बॉयफ्रेंड ( Boyfriend)हिमांश कोहली (Himansh Kohali)
पति (Spouse)रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)वैवाहिक (Married)
neha kakkar biography

नेहा कक्कड़ शुरुवाती जीवन (Early Life Neha Kakkar )

नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को  ऋषिकेश शहर  में हुआ था । नेहा कक्कड़ का भाई  टोनी कक्कड़ और छोटी बहन सोनू कक्कड़  दोनों गायक हैं । नेहा के पापा परिवार का पेट पालने के लिए कॉलेज के बाहर समोसे बेचा करते थेI उनकी माता एक गृहिणी थीं। इनका पूरा परिवार ऋषिकेश शहर में एक किराये के छोटे से मकान करते थेI

एक कमरे का मकान होने के कारण पूरा परिवार बड़ी मुश्किल से सो पाता था, और उसी मकान में एक टेबल लगाकर उसे रसोई की तरह इस्तेमाल करते थेI नेहा ने अपने इंस्टा पोस्ट मैं एक बार अपने ऋषिकेश वाले घर की फोटोग्राफ्स भी रिवील किया थी। जिस्मे उन्होंने लिखा था कि कैसे उनका पूरा परिवार उस १०*१० के एक किराये के कमरे में रहता था।

Neha Kakkar old house at Rishikesh UK.
Neha Kakkar old house at Rishikesh UK. Neha Kakkar Biography

नेहा कक्कड़ की शिक्षा(Neha Kakkar Educational Qualification)

नेहा कक्कड़ की शुरूआती पढ़ाई हौली पब्लिक स्कूल ,दिल्ली से हुई हैं। वह ग्रेजुएट है। यूनिवर्सिटी व सब्जेक्ट के बारे मैं जानकारी नही है। जब वे ग्यारवीं कक्षा की छात्रा थी तब वह सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 2 में बतौर प्रतिभागी नजर आयी थी।

नेहा कक्कड़ का परिवार — Neha Kakkar Family – Neha Kakkar Biography

पिता का नाम (Father’s Name)ऋषिकेश कक्कड़ (Rishikesh Kakkar)
माता का नाम (Mother’s Name)नीति कक्कड़ (NIti Kakkar)
भाई (Brothers )टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar)
बहने (Sisters) सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar)
पति (Spouse)रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh)
बच्चे (Children)N/A
neha kakkar family Neha Kakkar Biography Neha Kakkar Age

नेहा कक्कड़ करियर(Neha Kakkar Career)

1. इंडियन आइडल में प्रतिभागी रहने के बाद नेहा कक्कड़ ने 2008 में मीट ब्रोस के एल्बम से अपना गायन शुरू किया जिसका नाम था ‘Neha The Rock Star’.

2. आज वे भारत के संगीत जगत में फेमस गायिक बन चुकी हैं| साल 2013 में, उन्होंने ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ फिल्म के लिए गाना ‘धतिंग नाच’ में अपनी आवाज दी, इसके बाद उन्होंने हनी सिंग के साथ साल 2014 में गीत ‘सनी सनी’ में अपनी आवाज़ दी|

3. इस गाने ने बहुत ही नाम कमाया और नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड में अपनी एक धमाकेदार छाप छोड़ी |

4. नेहा कक्कड़ ने क़्वीन फिल्म का फेमस ‘लन्दन ठुमकदा’ गाना भी गाया| उसके बाद कोलकाता की फिल्म ‘बिंदास’ के गीत पार्टी शूज के लिए अपनी आवाज दी| कोकटेल फिल्म का गाना ‘सेकंडहैण्ड जवानी,कर गई चुल,जादू की झप्पी,हमने पी रखी है,पंजाबी गाना ‘प्यार ते जगुआर’ इसके अलावा उन्होंने जेल फ़िल्म का रीमिक्स गीत ‘बरेली के बाज़ार’ में भी गाना गाया.

5. नेहा ने बंगाली फिल्म के गीत ‘मैजिक ममोनी’ को भी अपनी आवाज दी है , जिसमें महिया माही ने अभिनय किया था| उन्होंने ‘कार में संगीत बाजा’ गाने में अपनी दमदार आवाज का जादू बिखेरा जो कि लोगो के लिए एक बहुत ही प्यारा सा गाना है| जहां उन्होंने एक मॉडल के रूप में अभिनय किया था.

6. नेहा कक्कड़ के फिलहाल के गाने जैसे: ओह हमसफर (हिमांश कोहली), निकले करेंट तेरे यार तो (जस्सी गिलल (पंजाबी गायक) के साथ गाया है , मखाना (यो यो हनी सिंह के साथ) इन दोनो गानों ने तो तहलका ही मचा रखा है. नेहा कक्कड़ ने अपनी दमदार आवाज के दम पर बहुत नाम कमाया है|

नेहा कक्कड़ हस्बैंड/पति — Neha Kakkar Husband -Neha Kakkar Biography

Neha Kakkar husband
Neha Kakkar husband Neha Kakkar Biography

नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर 2020 को नई दिल्ली के एक गुरुद्वारे में पंजाबी संगीत कलाकार रोहनप्रीत सिंह से शादी कीI नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी केवल परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति के साथ ही की गयी।

नेहा कक्कर के पति जो रोहनप्रीत सिंह जी है.रोहनप्रीत सिंह नेहा की तरह प्लेबैक गायक है. ये साल 2018 में आये सिंगिंग शो ”राइजिंग स्टार 2″ भाग लिया था और दूसरे नंबर पर आये थे नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह मुलाकात शादी से सिर्फ कुछ महीने पहले ही हुयी थी और बाद में कुछ मनमुटाव भी हुआ था लेकिन फिर सब सही हो गया और दोनों ने आपस में शादी कर ली. अभी 2021 रोहनप्रीत सिंह उम्र 27 है उनका जन्म 1 दिसंबर 1994 को पटियाला, पंजाब में हुआ था।

नेहा कक्कड़ बॉयफ्रेंड (Neha Kakkar Boyfriend)

नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली साल 2014 से एक रोमांटिक रिश्ते में थे। सितंबर 2018 में, उन्होंने टेलीविजन पर अपने रिश्ते की घोषणा की और खुलासा किया कि वे जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। 

लेकिन तीन महीने बाद, नेहा कक्कड़ की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने खुलासा किया कि यह जोड़ी टूट गई। एक इंटरव्यू में उन्होंने ब्रेकउप के बाद अपने जीवन के बारे में खुलासा किया और बताया कि उन्हें “अपने निजी जीवन को इतना सार्वजनिक करने” का पछतावा कैसे होता है।

नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल — Neha Kakkar and indian idol – Neha Kakkar Biography

neha kakkar indian idol
neha kakkar indian idol

‘कभी इंडियन आइडल शो में कंटेस्टेंट रह चुकी नेहा, अब साल 2021 में इंडियन आइडल के प्रतिभागियों को जज कर रही है जिसके लिए वो हर एपिसोड का 5 लाख चार्ज करती है.

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया की ” एक कंटेस्टेंट के तौर पर मैंने अपना करियर शुरू किया था और आज मैं यहां जज की भूमिका निभा रही हूं. जीवन एक गोले की तरह घूमकर फिर से उसी जगह आगया है जहां से शुरुआत की थी”I

15 साल पहले नेहा कक्कड़ Indian Idol में एक प्रतियोगी बनकर आई थीं, इसके बाद उन्हें यहां तक पहुंचने में 15 साल लगेI पहले वो एक भीड़ का एक हिस्सा हुआ करती थीं तब उनकी पहचान गुमनाम थी.आज उन्हें पूरे भारत के साथ साथ पूरी दुनिया जानती हैंऔर आज वो जहां भी जाती है लोगो को अपने गानों से दीवाना बना देती है|

नेहा कक्कड़ के गानों की सूची (Neha Kakkar hindi songs list)

नेहा कक्कड़ की साल 2008 में पहली गाने की एल्बम आयी थी, लेकिन पहला गाना साल 2009 में मेहरबानी में ‘हाय रामा’ गाया था, उसके बाद उनके अभी तक बहुत सारे गाने गा चुकी हैI और अभी तक गायकी की फील्ड में सक्रीय है हालंकि यहाँ Neha Kakkar के बेहतरीन गानो के बारे में बताया गया हैI

  • साल 2009 में नेहा ने फिल्म ब्लू एवं बाल गणेशा के लिए गाना गाया था.
  • साल 2012 की बेहतरीन फिल्म कॉकटेल में ”सेकंड हैंड जवानी”गाना गाया जो बहुत फेमस हुआ
  • साल 2013 की बेहतरीन फिल्मफटा पोस्टर निकला हीरो में “धटिंग नच” गाया
  • साल 2014 में आयी रोमांटिक फिल्म Yaariyan में यो यो हनी सिंह के साथ “सनी सनी” गाना गाया था
  • उसी साल 2014 में आयी रानी एवं शौकिन्स फिल्म के लिए “लंदन ठुमकदा” एवं “मनाली ट्रान्स” गाना गाया गाना लोगो को बहुत पसंद आया
  • साल 2015 अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर के लिए “आओ राजा” गाना गाया
  • साल 2016 में आयी फिल्म कपूर एंड संस के लिए “Kar Gayi Chull” जो काफी लम्बे समय तक लोगो की जुबान पर रहा
  • 2017 में आयी फिल्म Badrinath Ki Dulhania,Raabta,जुड़वा 2 जैसी फिल्मो में भी बद्री की दुल्हनिया, मैं तेरा बॉयफ्रेंड,ऊंची है बिल्डिंग 2.0जैसे बहुत ही फेमस गाने गए
  • सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म जो 2018 में आयी थी उसमे यो यो हनी सिंह के साथ “छोटे छोटे पेग” गाना गाया
  • साल 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए “द हुक अप सॉन्ग” गाना गाया

शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म के लिए उन्होंने साल 2020 में “ऊह ला ला” गाना भी गाया था।

नेहा कक्कड़ के नए गाने(Neha Kakkar Latest Songs)

नीचे दी गई सूची में नेहा कक्कर के आज की डेट के लेटेस्ट सॉंग्स का कलेक्शन संलग्न है।

  • मतलबी यारियां
  • गले लगाना है
  • फोन में तेरी फोटो
  • अशलील
  • और प्यार करना है
  • टैटू वालिये।
  • दिल को करार आया।
  • ख्याल रखिया कर।

नेहा कक्कड़ इंस्टाग्राम — Neha Kakkar Official Instagram – Neha Kakkar Biography

neha kakkar instagram
neha kakkar instagram

नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 68.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर हैI लोगो को नेहा गाना, डांस सब की अपडेट नेहा के इंस्टाग्राम से मिल जाती है। नेहा कक्कड़ बहुत ज्यादा इंस्टाग्राम पर सक्रीय रहती है, वे ज्यादातर अपनी जिंदगी से जुडी हुयी हर पिक्चर एवं वीडियो अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर करती रहती है।

नेहा कक्कड़ अचीवमेंट्स अवार्ड्स (Neha Kakkar Achievements/Awards )

  • साल 2017 में चौथा पीटीसी पंजाबी संगीत पुरस्कार के द्वारा Best Duet Vocalist अवार्ड मिला थाI
  • इसी साल 2017 में नेहा कक्कड़ को Zee Rishtey Awards द्वारा Favourite Judge Award अवार्ड दिया गयाI
  • साल 2018 में ब्रिट एशिया टीवी संगीत पुरस्कार द्वारा Satyameva Jayate में गाये गये गाने ” दिलबर ” के लिए बॉलीवुड ट्रैक ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजी गयीI
  • साल 2020 में मिर्ची सोशल मीडिया आइकॉन ऑफ द ईयर अवार्ड मिलाI

नेहा कक्कड़ के बारे में रोचक तथ्य(Facts About Neha Kakkar)

  • नेहा कक्कड़ का जन्म ऋषिकेश उत्तराखंड में हुआ था और उनका परिवार बाद में दिल्ली चला गया। वहां से वह अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मुंबई चली गईं।
  • उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मीट ब्रोस के लिए की थी और उनके पहले एल्बम का नाम नेहा द रॉकस्टार था।
  • उन्होंने शाहरुख खान का एंथम भी गाया था क्योंकि वह शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं।
  • नेहा कक्कड़ को सेल्फी क़्वीन के रूप में जाना जाता है। वह खूब सेल्फी लेती हैं और सेल्फी वीडियो भी अपलोड करती हैं।
  •  अभी के समय में वह बॉलीवुड संगीत जगत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली भारतीय गायिकाओं में से एक हैं।
  • नेहा कक्कर को भारतीय शकीरा भी कहा जाता है।
  • नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल सीजन 2 में एक प्रतियोगी थीं और एक दशक बाद उन्होंने शो के लिए जज के रूप में वापसी की।
  • उसके पिता उसके स्कूल के बाहर समोसे बेचते थे। और वह चार साल की थी जब उसने जगरात के लिए गाना शुरू किया।
  • उन्होंने हिमांश कोहली को डेट किया और उनके ब्रेक अप के बाद, उन्हें बहुत सारी ऑनलाइन ट्रोलिंग से गुजरना पड़ा, लेकिन वह मजबूत रहीं और सभी अभद्र टिप्पणियों का मुकाबला किया।
  • उन्होंने हिमांश कोहली को डेट किया और उनके ब्रेक अप के बाद, उन्हें बहुत सारी ऑनलाइन ट्रोलिंग से गुजरना पड़ा, लेकिन वह मजबूत रहीं और सभी अभद्र टिप्पणियों का मुकाबला किया।
  • नेहा एक बहुत ही मजबूत लड़की है जो डिप्रेशन से गुजर चुकी है और एक समय पर आत्महत्या भी करना चाहती थी लेकिन इसके खिलाफ लड़ी।

नेहा कक्कड़ पसंद और नापसंद(Neha Kakkar Likes and Dislikes)

पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor)शाहरुख खान (The King Khan)
पसंदीदा अभिनेत्रीजैकलीन फर्नांडीज (acqueline fernandez)
पसंदीदा कामगायन, डांसिंग (Singing, Dancing, Outing)
पसंदीदा खानामूंग दाल का हलवा, फ्रेंच फ्राइज़, रसगुल्ला, रागी चिप्स (Moong dal ka halwa, French Fries, Ragi Chips, Rasgulla)
पसंदीदा  रंगलाल, नीला, सफेद (Rad, Blue & White)
Neha Kakkar Like & Dislike

नेहा कक्कड़ की कुल संपत्ति (Net Worth Neha Kakkar)

भारतीय रुपये में नेट वर्थ (Net Worth in Indian Currency)Rs. 46 करोड़ (46 Crore)
मासिक आय एवं वेतन (Monthly Income)41 लाख से ज्यादा (More than 41 Lakh and above)
सालाना आय (yearly Income)4 करोड़ से ज्यादा (More Than 4 Crore)
Net worth Neha Kakkar

इन हस्तियों सम्बंधित जानकारी भी हासिल करें।

कम उम्र में सफल 5 व्यक्तियों की श्रेणी में सौरव जोशी एक सफल यू टूबर।

जानिए शेफाली शेट्टी शाह कौन है ?

अंशुला कपूर  ट्रांसफॉर्मेशनI I जानिए अंशुला कपूर ने क्या किया वजन घटाने के लिए I

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के जीवन से जुड़ी अहम बातें , जीवनी.

Leave a Comment