Masudo ki Dekhbhal Tea Tree Oil For Gum Infection in Hindi Aloe Vera For Gum Disease in Hindi Black Tea For Gum Infection Salt and Mustered For Gum Problem ध्यान रहे यदि आप बेहद कमजोर, सूजे और ख़ून आने वाले मसूड़ों से पीड़ित हैं, या फिर लगातार आपकी सांसों से दुर्गंध आती है तो आपको मसूड़ों से जुड़ी समस्या हो सकती हैI
इसे जिंजीवाइटिस के नाम से जाना जाता है, और यह मसूड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारी है, जिसके लिए आपको तत्काल प्रभाव से किसी दंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिएI हालांकि अगर उपर्युक्त सभी परेशानियां हाल-फिलहाल में देखने को मिल रही हैं तो आप इस पोस्ट में सुझाये गए घरेलू नुस्ख़ों को आज़मा सकते हैं, ये आपको काफ़ी काफी हद तक समाश्या से छुटकारा देने में मददगार साबित होंगेI
1. टी ट्री ऑयल का प्रयोगI — Tea Tree Oil For Gum Infection in Hindi.

टी ट्री ऑयल में ऐंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो कि कमजोर मसूड़ों को ठीक करने में मददगार साबित होता हैI शोध से पता चला है कि टी ट्री ऑयल को मसूड़े पर लगाने से उनकी सूजन कम होती हैI और इसकी एक और खास बात यह है कि यह दांतों में कीड़ा लगने से भी बचाता हैI
2. एलोवेरा जेल का प्रयोग — Aloe Vera For Gum Disease in Hindi.
एलोवेरा जेल में ऐंटी-इंफ़्लेमेटरी और ऐंटी-माइक्रोबाइल गुण होते हैं, जो कि मसूड़ों की बीमारी के इलाज में प्रभावी पाया गया हैI इसके लिए आप ताज़ा एलोवेरा जेल से अपने मसूड़ों को आधे घंटे तक रगड़ें और फिर पानी से कुल्ला करके मुंह साफ़ करेंI परेशानी से राहत पाने के लिए इस प्रक्रिया को कुछ हफ़्तों तक दिन में दो से तीन बार दोहराएंI
3. सी-सॉल्ट का प्रयोगI — Sea Salt For Teeth in Hindi. -Masudo ki Dekhbhal

ऐंटी-बैक्टीरियल सी-सॉल्ट मसूड़े की सूजन और दर्द के लिए एक प्राचीन और लोकप्रिय घरेलू नुस्ख़ा है. हर दिन सी-सॉल्ट और पानी के घोल से गरारे करेंI सी-सॉल्ट न केवल आपको बेड ब्रेथ से रहत देगा वल्कि मसूड़ों के सूजन में भी काफी मददगार साबित होगा I इसका कुल्ला आप प्रतिदिन डिनर के बाद कर सकते हैंI
4. क्रैनबेरी जूस का प्रयोगI — Cranberry Juice For Gum Disease in Hindi.
क्रैनबेरी जूस में मौजूद विटामिन-सी मसूड़ों को संक्रमण से दूर रखने के साथ साथ मसूड़ों को ताकत देने का भी काम करता हैंI इसके लिए आपको पूरे दिन में दो टेबलस्पून क्रेनबेरी जूस लेना हैंI इसका प्रयोग आप चाहें तो गुनगुने पानी के साथ भी कर सकते हैI विटामिन-सी से भरपूर अन्य फल भी मसूड़ों की बीमारी के लिए कारगर साबित होते हैंI
5. ब्लैक टी का प्रयोगI — Black Tea For Gum Infection. -Masudo ki Dekhbhal
ब्लैक टी में टैनिक एसिड और ऐंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो दर्द और सूजन को कम करने में प्रभावी होते हैंI अपने सूजे हुए मसूड़ों को ठीक करने के लिए दिन में पांच मिनट के लिए उन पर ठंडा टी बैग रखेंI कुछ सप्ताह तक दिन भर में दो से तीन बार इस नुस्ख़े को आज़माएंI
6. कैमोमाइल टी का प्रयोगI — Chamomile Tea For Gum Infection in Hindi
ऐंटी-सेप्टिक और ऐंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण से भरपूर कैमोमाइल टी का प्रयोग आप मसूड़ों की बीमारी से राहत पाने के लिए कर सकते हैं, इसे बनाकर हल्का ठंडा करें और एक से दो बार इससे कुल्ला करेंI
7. नारियल के तेल का प्रयोगI — Coconut Oil For Gum Problems in Hindi.

नारियल तेल से मुह का कुल्ला करना ऑयल पुलिंग कहलाता हैंI ऑयल पुलिंग एक प्राचीन आयुर्वेदिक नुस्ख़ा है, जिसमें आप रोज़ाना आधे घंटे तक नारियल का तेल मुंह में लेकर चारों और घुमाते हैं, इसके इससे मुंह में पैदा होने वाले बैड बैक्टीरिया से आपको छुटकारा मिलता हैI इसके प्रगोग के लिए आप 1 टेबल स्पून नारियल का तेल लें और कुल्ला करें, ध्यान रहे कि एक बार में कम से कम 2 -3 मिनट तक आप इसे अपने मुह में भली भाति घुमा लेंI इसके बाद साफ़ पानी से कुल्ल्ला कर लेंI इस प्रक्रिया को एक हफ्ते तक दिन में एक बार जरुर करें असर आपको खुद महसूस होने लगेगाI
8. नमक और सरसों के तेल का प्रयोगI — Salt and Mustered For Gum Problem.
नमक और सरसों के तेल का उपयोग दांतों की साफ सफाई और मजबूती का सदियों पुराना इलाज है। दो बूंद सरसों के तेल में एक चुटकी नमक डालें। अब इस पेस्ट से हल्के-हल्के मसूडों पर मालिश करें। इसके बाद पांच मिनट तक सामान्य पानी से कुल्ला करें।
इनसे सम्बंधित सीक्रेट भी जानें।
दांतों का पीलापन हटाने के 9 घरेलू नुस्ख़ेI
ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के 10 प्रभावी घरेलू नुस्ख़ेI
पैरों से आती दुर्गन्ध से छुटकारा पाने के 5 घरेलू टिप्स एवं कारणI