masse hatane ke 11 gharelu upay Masse hatane ke Karan Massa Kaisa Hota Hain Potato for warts in Hindi Onion Juice for Warts in Hindi चूकि मस्से का होना कोई दर्दनाक समस्या नहीं है, परन्तु यह देखने में बड़े ही भद्दे लगते हैंI । मस्से आमतौर पर हाथ, गर्दन, चेहरे, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर दिखाई देते हैं। तो आएये आज बात करते हैं, मस्सो से होने के संभावित कारण क्या हैं, ये किस तरह के दिखाई देते हैं और बेहूदा और भद्दे से लगने वाले इन मस्सों से घरेलू तौर पर कैसे निपटें I निम्न घरेलू सुझावों के माध्यम से आप काफी हद तक घर पर ही इनसे छुटकारा पा सकते हैंI
मस्से के होने के संभावित कारणI — Masse hone ke Karan.

मस्सा हयूमन पैपिलोमा वायरस के कारण होते है। यह नॉन-कैंसरस होता है। यह वायरस शरीर में कटी व फटी हुई जगह से प्रवेश करता है। मस्से को छूकर उसके बाद अपने शरीर के दूसरे हिस्से को छूने भर मात्र से ही यह खुद को नये सिरे से संक्रमित कर सकता हैंI घर पर उपयोग होने वाली निजी वस्तुवें जैसे तौलिया, चप्पल इत्यादि से भी यह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में पहुंच सकता है।
यह एक तरह से खुरदुरी सतह वाला सपाट या फिर मुलायम प्रतीत होता हैं हैं प्रायः इनका रंग त्वचा के रंग का, भूरा, गुलाबी या सफेद भी हो सकता हैI इनके कटने-छिलने या निकालने की स्थिति में इनमें खारिश और खून बहने की स्थिति हो जाती हैI मस्से में रक्त वाहिनियों द्वारा खून और पोषक तत्व सप्लाई किये जाते हैं जो काले बिंदुओं सी दिखाई देती हैंI
1. कटा हुए आलू का प्रयोगI — Potato for warts in Hindi.
ताजा कटा हुआ आलू मस्सों पर लगाना भी मस्सों से छुटकारा पाने का एक सरल तरीका हैं, और इसके प्रयोग से बड़ा फ़ायदा होता हैI इसके लिए एक आलू को काटें और तुरंत उसकी फांक मस्सों पर रगड़ेंI दिन में 3 से 4 बार ऐसा करने से मस्से सूखकर गिरने लगते हैंI
2. ऐप्पल साइडर विनेगरI — Apple Cider Vinegar for warts in Hindi.
थोड़ा-सा ऐप्पल साइडर विनेगर कॉटन बॉल पर लगाकर, दिन में दो या तीन बार मस्सों पर लगाएंI कुछ हफ़्तों में मस्से ग़ायब हो जाएंगेI आप चाहें तो खट्टे सेब का जूस भी प्रयोग कर सकते हैं, यह मस्सों पर काफ़ी प्रभावी होता हैI
3. अगरबत्ती का प्रयोग I — Agarbatti Stick For Warts in Hindi.
मस्से हटाने का एक तरीक़ा यह भी है कि उन्हें अगरबत्ती से बढ़ी सावधानी से जलानाI अगरबत्ती लें और उसके जलते हुए हिस्से को मस्से से स्पर्श करेंI 10-12 बार ऐसा करने से मस्सा सूखकर झड़ जाता हैI ध्यान रखें कि अगरबत्ती का स्पर्श केवल मस्से पर ही हो, अन्यथा त्वचा जल सकती है और आपको भारी नुकसान झेलना पढ़ सकता हैंI
4. बरगद के पत्तों का रसI — Masse Hatane Ke 11 Gharelu Upay.
बरगद के पत्तों का रस भी मस्सों के उपचार में काफ़ी असरदार होता है. बरगद के रस को त्वचा पर लगाने से त्वचा नर्म-मुलायम हो जाती है और मस्से झड़ जाते हैं.
5. प्याज़ का रस का प्रयोगI — Onion Juice for Warts in Hindi.

प्याज़ का रस निकालकर सुबह शाम नियमित तौर पर मस्सों पर लगाने से मस्से कुछ समय बाद अपने आप ग़ायब हो जाते हैंI
6. अनानास का प्रयोगI — Pine Apple For Warts in Hindi.
ताजा कटा हुआ अनन्ना़स भी मस्सों को हटाने में काफी हद तक प्रभावी हैI मस्सों की जगह पर ताज़ा कटा अनन्नास लगाने से फ़ायदा होता हैI
7. मस्सों पर नायलॉन के धागे का प्रयोगI – Thread For Warts in Hindi.
मस्से के आधार के चारों ओर नायलॉन के धागे का एक टुकड़ा बांधना भी मस्से हटाने का एक तरीक़ा हैI मस्सों को फ़्लॉस से बांधने से उन तक रक्त का प्रवाह नहीं हो पाता, इससे मस्से सूखने लगते हैं, और कुछ ही दिनों के भीतर आप पाएंगे कि उनका रंग भी बदल गया हैI परिणामस्वरूप कुछ दिनों बाद वे सूखकर अपने आप गिरने लगते हैंI
8. बेकिंग सोडा और अरंडी का तेलI — Backing Soda For warts in Hindi.

बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर रात को मस्सों पर लगाएं और सुबह धो लेंI कुछ दिनों तक नियमित रूप से यह नुस्ख़ा आज़माकर इसका लाभ ख़ुद नजर आने लगता हैंI अरंडी के तेल की जगह कपूर के तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता हैI
9. लहसुन का प्रयोगI — Garlic For Warts in Hindi.
लहसुन की कली को छीलकर उसे काट लें, उसके बाद इसे मस्से पर 5-6 मिनट तक रगड़िएI कुछ ही दिनों में मस्से अपने आप सूखकर गिरने लगेंगेI
10. पपीते का प्रयोगI
एक कच्चे पपीते की सतह पर हल्के कट लगाकर उससे निकलने वाले पौधे के रस या जिसे हम पपीता का दूध भी कह सकते हैं उसे इक्हठ्ठा करें. इस गाढ़े दूध में कुछ मात्रा में पानी मिलाकर इसे मस्से पर लगाएं। बेहतर परिणामों के लिए आप इसे 2 सप्ताह तक उपयोग करें. यह आपकी त्वचा से मस्से को दूर करने में मदद करेगा।
11. अलसी का प्रयोगI — Alsi For Warts in Hindi.

अलसी के बीजों को पीसने के बाद इसमें अलसी का तेल और शहद मिलाएंI इस मिश्रण को मस्से पर लगाएं. 4-5 दिनों में आपको परिणाम दिखाई देने लगेगाI