
Malai For Skin in Hindi Malai for skin whitening in Hindi Malai for Dead skin in Hindi हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा साफ और सुंदर हो। इसके लिए हम बहुत कुछ करते भी हैं बाजारों की महंगी महंगी क्रीम सभी कुछ ट्राई करते हैं। परंतु हम घर पर आसानी से उपलब्ध चीज दूध की मलाई से अपनी त्वचा को निखार सकते हैं या यूं कहें कि मलाई से हम दुल्हन जैसी निखरी त्वचा प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए आज बात करते हैं कि किस प्रकार हम मलाई से अपनी त्वचा में जादू सा निखार ला सकते हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए मलाई का इस्तेमाल। –Malai for skin whitening in Hindi.
सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए मलाई का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। इसे लगाने से कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। इसके लिए आप एक चम्मच दूध की मलाई ले लीजिए और उसमें एक चुटकी हल्दी और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाइए। और सबसे पहले अपने चेहरे को धो लीजिए। उसके बाद इस मिश्रण को लगाइए 15 से 20 मिनट बाद आप अपना चेहरा हल्के गुनगुने पानी से धो लीजिए। आप ऐसा हफ्ते में 3 दिन कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा में अद्भुत ग्लो आ जाएगा।
डेड स्किन हटाने के लिए मलाई का इस्तेमाल। — Malai for Dead skin in Hindi.

अगर धूप में टैनिंग की वजह से आपकी स्किन काली पड़ गई है, चेहरे की चमक खो गई है तो आपके लिए मलाई एक बहुत अच्छा विकल्प है।इसके लिए आप एक चम्मच दूध की मलाई लीजिए। और उसमें आधा चम्मच शहद का मिला लीजिए इसे अच्छी तरह से तरीके से मिक्स कर लीजिए। और अपने चेहरे पर लगा लीजिए। 20मिनट के लिए इसे अपने चेहरे पर लगे रहने दीजिए और फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लीजिए। आप इसे भी हफ्ते में 3 दिन का सकते हैं। आपकी त्वचा की टैनिंग बहुत जल्दी दूर हो जाएगी और स्किन ग्लो भी करने लगेगी।
मलाई से तैयार करें फेस स्क्रब। — Malai For Face Scrub in Hindi.
आप अपने चेहरे पर मलाई से तैयार फेस स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें इसका बहुत अच्छा रिजल्ट मिलता है। डेड स्किन तो निकलती ही है साथ ही चेहरे पर चमक भी आ जाती है। इसके लिए आप एक चम्मच चावल का आटा लीजिए और उसमें एक चम्मच मलाई मिक्स कर दीजिए। दोनों को अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाइए और 15 मिनट तक ऐसे ही लगे रहने दीजिए। उसके बाद धीरे-धीरे हल्के हाथों से चेहरे, गर्दन पर स्क्रब कीजिए। फिर साफ पानी से चेहरा धो लीजिए।इससे आपकी मृत त्वचा हट जाएगी और चेहरा चमकने लगेगा।
ड्राई स्किन वालों के लिए मलाई का इस्तेमाल। — Malai For Dry Skin in Hindi.

ड्राई स्किन की समस्या जिन्हें भी होती है उनके लिए मलाई बहुत ही कारगर है। क्योंकि मलाई स्किन को सॉफ्ट बनाती है और यह आसानी से हर घर में उपलब्ध भी है।ड्राई स्किन के साथ सबसे ज्यादा प्रॉब्लम मॉइश्चर की कमी की ही होती है, इसीलिए मलाई लगाने के बाद स्किन में निखार नजर आने लगता है। इसके लिए आपको एक चम्मच बेसन लेना है और उसमें एक चम्मच मलाई मिला दीजिए इन दोनों को अच्छे से मिलाने के बाद अपने चेहरे पर लगा लीजिए।
इस मिश्रण को लगाने से पहले चेहरा धुला हुआ होना चाहिए। 15 से 20 मिनट तक इसे ऐसे ही चेहरे पर लगे रहने दीजिए और उसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लीजिए। आप ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं। इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा।आपकी स्किन की ड्राइनेस बहुत जल्दी समाप्त हो जाएगी और चेहरा खिला-खिला नजर आएगा।
ऑयली स्किन वालों के लिए मलाई का इस्तेमाल। — Malai For Oily Skin in Hindi.
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो भी आप मलाई का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर कर सकते हैं।हालांकि मलाई हैवी होने की वजह से फेस को ऑयली बना सकती है। लेकिन इसमें स्किन के रंग को हल्का बनाने वाले तत्व मौजूद होते हैं। जिससे आपकी त्वचा निखरी निखरी हो सकती है। इसके लिए आपको क्या करना है आपको एक चम्मच मलाई में एक चम्मच नींबू का रस मिक्स करना है।
इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं इस मिश्रण को आपको 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगे रहने देना है इससे ज्यादा नहीं। उसके पास हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लीजिए। इसे आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं। और अंतर आप खुद महसूस करने लगेंगे।
नॉर्मल स्किन वालों के लिए मलाई का इस्तेमाल। — Malai For Normal Skin in Hindi.

नॉर्मल स्किन अच्छी स्किन मानी जाती है क्योंकि इसमें त्वचा संबंधी ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।लेकिन नॉर्मल स्किन भी प्रदूषण से प्रभावित हो सकती है। धूल मिट्टी के कण त्वचा के रोम छिद्र को बंद कर त्वचा को डैमेज करने लगते हैं। जिस कारण से त्वचा अपनी चमक खोने लगती है। इसलिए नॉर्मल स्किन वालों के लिए मलाई से बना हुआ फेस पैक बहुत ही कारगर होता है।
इसके लिए आप एक चम्मच बेसन और एक चम्मच मलाई आधा चम्मच शहद, आधा चम्मच चंदन पाउडर और आधा चम्मच गुलाब जल इन सब को मिक्स करके एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लीजिए। और इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा लीजिए।इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगे रहने दीजिए और फिर चेहरा साफ पानी से धो लीजिए। इसे आप हफ्ते में 3 बार लगा सकते हैं बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।
पूरे शरीर पर लगा सकते हैं मलाई।
ऐसा नहीं है कि मलाई का इस्तेमाल केवल अपने चेहरे पर ही कर सकते हैं। बल्कि आप अपने पूरे शरीर पर मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप लोशन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको मलाई में एक या दो चम्मच गुलाब जल की मिक्स करनी है।और इसे आप पूरे शरीर पर लोशन की तरह लगा सकते हैं।
दोस्तों इस प्रकार हम अपने घर पर ही उपलब्ध चीज से अपने स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं इसे आप लोग जरूर ट्राई कीजिएगा।
मलाई से जुड़े सवाल जवाब। FAQ
Q1-मलाई को पूरी रात भर चेहरे पर लगाकर सोना चाहिए कि नहीं?
A. मलाई को पूरी रात चेहरे पर लगाकर नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से फायदे की जगह नुकसान होने लगता है। रात भर चेहरे पर मलाई लगे रहने से स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं। जिससे स्किन इरिटेशन, एक्ने, पिंपल आदि समस्या हो सकती है।
Q2-चेहरे पर हल्दी और मलाई लगाने से क्या होता है?
A.चेहरे पर हल्दी और मलाई लगाने से त्वचा में निखार आता है। साथ ही दूध की मलाई और हल्दी स्किन पर जमा मृत कोशिकाओं को दूर करती है।हल्दी और दूध की मलाई का इस्तेमाल करने से स्किन पोर्स और मुंहासों की परेशानी दूर की जा सकती है।