Makeup According to your Skin Tone Makeup For Fair Skin Tone Makeup for Wheatish Complex skin care kaise kare सही (Makeup) मेकअप करने से इंसान का कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। इसलिए हमेशा मेकअप अपनी स्किन टोन के अनुसार ही करना चाहिए। सुंदर दिखना हर लड़की का सपना होता है। इसके लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं। खूबसूरत दिखने के लिए सही मेकअप करना बहुत जरूरी होता है। सही तरीके से किया गया मेकअप हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।

फेयर स्किन टोन के लिए कैसा हो मेकअप। (Makeup For Fair Skin Tone)
फेयर स्किन टोन पर बहुत ज्यादा परत वाला मेकअप अच्छा नहीं लगता है। फेयर स्किन पर ज्यादा मेकअप करने से मेकअप ओवर लगने लगता है। गोरे रंग पर ज्यादा कंटूरिंग की जरूरत नहीं होती है। इसलिए कंटूरिंग हमेशा सॉफ्ट ब्राउन कलर्स के साथ ही करें। इस स्किन टोन पर हर तरह का मेकअप अच्छा लगता है। गोरी त्वचा पर सुनहरे रंग का फाउंडेशन और रोजी टिंट बेस कलर फाउंडेशन अच्छा लगेगा। सुनहरे रंग का फाउंडेशन बेस कुछ खास मौकों पर कीजिएगा।

अगर आप कंसीलर यूज करते हैं तो, कंसीलर हमेशा आपकी स्किन टोन से मैच करता हुआ ही होना चाहिए। फेस पाउडर भी स्किन टोन से एक शेड डार्क ही यूज़ करें। गोरे रंग पर हल्के लाल और हल्के पिंक कलर का ब्लशर बहुत अच्छा लगता है इसके अलावा कोरल शेड ब्लश का भी चुनाव कर सकती हैं। अगर आपने आंखों पर ब्राइट कलर इस्तेमाल किए हैं तो आप ब्राउन शेड की lipstick या फिर स्किन कलर की लिपस्टिक लगाएं। यह आप पर बहुत अच्छी लगेगी।
इसके साथ ही अगर आप डार्क रेड कलर की लिपस्टिक लगाती हैं तो आईशैडो ब्राउन, मैरून,रेड कलर का ही यूज़ करें। आपकी स्किन टोन के अनुसार आप पर सभी रंग अच्छे लगते हैं। इसलिए आई मेकअप में अलग अलग तरह के रंग ट्राई करें। इसके साथ ही आइब्रोज को ब्राउन कलर से उभारे। गोरे रंग पर सभी कलर की लिपस्टिक अच्छी लगती है। वहीं लाइट कलर की लिपस्टिक भी आप पर अच्छी लगेगी।
सांवली स्किन टोन पर कैसे करें मेकअप। (Sawali Skin ke liye makeup)
सांवली स्किन टोन पर मेकअप करने से पहले बहुत ज्यादा सावधानी रखनी होती है। आजकल फैशन का वह चलन नहीं है जिस में रंग का गोरा होना मायने रखता है। इसलिए सांवली स्किन टोन पर ऐसे मेकअप करने की जरूरत होती है जिससे कि फीचर्स को निखार कर लाया जाए। इस स्किन टोन पर हमेशा प्राइमर स्किन कलर से मैच करता हुआ ही होना चाहिए। फाउंडेशन वाटर बेस्ड नेचुरल ब्राउन टोन का ही इस्तेमाल करना चाहिए।आप के लिए ब्लश में सबसे अच्छा ऑप्शन ब्राउन और ब्रोंज है। आप पर आंखों का सिंपल मेकअप अच्छा लगता है।
आंखों में मैजेंटा, ग्रीन या फिर कोई नियॉन कलर के शेड्स लगाने से बचें। क्योंकि इन कलर्स का यूज करने से आपका कांप्लेक्शन और भी डार्क लगने लगेगा। आंखों पर सिंपल मेकअप करें।और डार्क रेड,मैरून, बेरी शेड्स की लिपस्टिक आपकी स्किन टोन पर बहुत अच्छी लगती हैं। लिपस्टिक में नियॉन कलर के शेड्स और थोड़े लाइट शेड्स अवॉइड ही करें।
व्हीटिश स्किन टोन पर कैसे करें मेकअप। (Makeup for Wheatish Complex in Hindi)

अगर आपकी स्किन टोन का कलर गेहुंए या व्हीटिश (Wheatish) है तो आपको वाटर बेस्ड फाउंडेशन अपनी स्किन कलर से मैच करता हुआ लगाना चाहिए। व्हिटिश स्किन टोन पर हल्के शेड्स का यूज नही करना चाहिए। इससे आपकी त्वचा कुछ समय बाद डल दिखाई दे सकती है।आप अपनी स्किन टोन पर एचडी फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ साथ आप अपने चेहरे पर दो कलर के फाउंडेशन का भी यूज़ करके कंटूरिंग भी कर सकती हैं।
आप अपने चेहरे पर कंसीलर का इस्तेमाल करते समय अपनी स्किन टोन की तुलना में एक् शेड गहरे कंसीलर का प्रयोग करें। उसके बाद चेहरे पर पाउडर डस्ट करें। ब्लश के लिए आप कोरल या गहरे प्लम्स कलर का चुनाव करें। यह आपके गालों की खूबसूरती को बढ़ाता है।
आईशैडो का चुनाव करते समय गोल्ड कलर, कॉपर रंगों का चुनाव करें। इसके साथ ही आप नीले, भूरे,हरे रंग के आईलाइनर्स का यूज कर सकते हैं।साथ ही आप नियॉन कलर को यूज करने से बचें। लिपस्टिक में आप बरगंडी, प्लम, वाइन या पर्पल कलर का इस्तेमाल करें। अगर आप आंखों का हैवी मेकअप कर रही हैं तो लिप्स का मेकअप सिंपल करें। और अगर लिप्स का मेकअप डार्क कर रही हैं तो आंखों का सिंपल मेकअप करें।
इस तरह से अपनी स्किन टोन के अनुसार मेकअप करने से आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। सही तरीके से किया गया मेकअप हमारी खूबसूरती के साथ -साथ हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ाता है।
मेकअप करते समय रखें इन 7 बातों का ध्यान। | Makeup According to your Skin Tone.
1-मेकअप हमेशा अपनी स्किन टोन के अनुसार ही करना चाहिए।
2-फाऊंडेशन का चुनाव अपनी स्किन टोन के अनुरूप ही करना चाहिए।
3-हमेशा चेहरे के साथ -साथ गर्दन का भी मेकअप करना चाहिए।
4-मेकअप हमेशा वॉटरप्रूफ ही करें।
5-गर्मियों के मौसम में ज्यादा हैवी मेकअप करने से बचें।
6-मेकअप करने से पहले चेहरे पर बर्फ रगड़ लेने से मेकअप देर तक टिका रहता है।
7-रात में हमेशा सोने से पहले मेकअप रिमूव कर लें।
इनसे सम्बंधित जानकारी भी हासिल करें।
1. हर तरीके के बालों की उचित देखभाल कैसे करें।
2. आपके घर में छुपा आपके [सौंदर्य का खजाना]
3. सफेद बाल असरदार घरेलू उपाय.