Kan Ka Infection Ke 6 Gharelu Upchar | स्विमर्स इयर इंफ़ेक्शन को ठीक करने के 6 घरेलू उपायI

kan ka Infection kaan main dard ka ilaj kaan me dard kyu hota hai kan ka infection kaise theek karen kan se pani kaise nikale कान में होने वाले इन्फेक्शन (स्विमर्स इयर या ओटिटिस एक्सटर्ना) एक तरह का संक्रमण हैI जो आउटर इयर कैनाल में पानी रूकने की वजह से होता हैI कान में पानी रूकने की वजह से वहां नमी बनी रहती है, जिससे बैक्टीरिया को पनपने और बढ़ने में मदद मिलती हैI

हालांकि यह संक्रमण सिर्फ़ तैरने की वजह ही नहीं बल्कि बहुत तेज़ी से कॉटन स्वैब और टूथपिक जैसी वस्तुओं को कान में डालने वजह से भी हो सकता है, क्योंकि ये सब इयर कैनाल को नुक़सान पहुंचाते हैं इन सब को कान में डालने से पहले सावधान रहेंI आज बात करते हैं कान में होने वाले इन्फेक्शन से बचाव के कुछ दादी की घरेलू नुक्सेI नीचे दिए गये घरेलू उपचार आपको संक्रमण के शुरुआती इलाज में आपकी मदद कर सकते हैंI

गेंदे के रस का प्रयोगI — Gainde ka Ras for Ear.

Gainde ka Ras for Ear
Gainde ka Ras for Ear

गेंदे का रस कान में डालने से कान में व्याप्त इन्फेक्शन तो दूर होता ही है इसके साथ साथ यह ठंडक प्रदान करता हैंI कान में इन्फेक्शन की वजह से दर्द भी महसूस होता हैं गेंदे का रस दर्द निवारक की तरह भी काम करता हैI इसके लिए आप कुछ गेंदे के पत्तियों को चुन लें, इसके बाद इसका रस निकल लें और रस को किसी साफ़ कपढ़े से छानकर 4-5 बूदें कान में डालें, यह एक दर्द निवारक के साथ साथ इन्फेक्शन से होने वाले वक्टरिया को भी नस्ट करने में सक्ष्यम हैंI

रबिंग अल्कोहल हैं प्रभावीI Kan ka Infection.

kan ka Infection
kan ka Infection

आइसोप्रोपाइल अल्कोहल की अम्लीय प्रकृति किसी भी बैक्टीरिया को ख़त्म करने और आपके कान में जमा पानी निकालने में मदद करती हैI आइसोप्रोपाइल अल्कोहल  डालने के बाद अल्कोहल जल्दी से वाष्पित हो जाता है, जिससे आपके कान साफ़ और सूखे रह जाते हैंI  अल्कोहल की 4 -5  बूंदें डालें और अपने संक्रमित कान को साफ़ उंगली से हिलाएं, कुछ मिनटों के बाद, अपने सिर को दूसरी तरफ़ झुका कर एक्स्ट्रा को बाहर पलटेंI एहतियात के तौर पर तैरने के बाद रोज़ाना इसका इस्तेमान करें तो कान में होने वाले इन्फेक्शन से काफी हद तक बचाव संभव हैंI

प्याज़ के रस का प्रयोगI — Pyaj ka Ras for Ear.

Pyaj ka Ras for Ear
Pyaj ka Ras for Ear

यह रस को कान में डालने के कुछ ही मिनटों में कीटाणुरहित करने और राहत प्रदान करने में मदद करता हैंI इसके लिए एक छोटे प्याज़ को ब्लेंड करें और फिर रस को हल्का गर्म कर लें और फिर एक ड्रॉपर की मदद से संक्रमित कान में दो से तीन बूंद डालेंI पांच मिनट बाद कान को झुकाकर अतिरिक्त रस को बाहर निकाल दें, पूरी तरह से आराम पाने के लिए दिन में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करेंI

गर्म सेंक का स्मूथिंग प्रभावI — Kan ka Infection.

kan ka Infection
kan ka Infection

गर्मी कान के अंदर जमा किसी भी तरह के तरल पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करती है, जिससे दर्द कम होता हैI एक वॉशक्लॉथ को थोड़े गर्म पानी में भिगोएं और अतिरिक्त पानी निचोड़ कर निकाल दें इसके बाद इसे अपने संक्रमित कान पर कुछ मिनट के रखें और ज़रूरत पड़ने पर हर 15 मिनट पर इस प्रक्रिया को दोहराएंI

वाइट विनेगर का प्रयोगI — White Vinegar For Ear in Hindi.

White Vinegar For Ear in Hindi
White Vinegar For Ear in Hindi

एसिड संक्रमण की बढ़ने से रोकता रोकने के साथ ख़ुजली को भी कम करता हैI एक कटोरी में दो से तीन टेबलस्पून वाइट विनेगर और रबिंग अल्कोहल को एक साथ मिलाएं फिर इस घोल की दो से तीन बूंदें अपने कान में डालें और 5 मिनट बाद सिर को झुकाकर एक्स्ट्रा निकाल दें, इस प्रक्रिया को दिन में दो बार दोहराने से फर्क महसूस होगाI

ऑलिव ऑयल का प्रयोगI — Olive oil for Ear in Hindi.

Olive oil for Ear in Hindi
Olive oil for Ear in Hindi

ऑलिव ऑयल में ऐंटीसेप्टिक गुण होने के कारण यह संक्रमण के इलाज में कारगर साबित होता हैंI इसकी गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए आप दूसरे ऐंटी-माइक्रोबियल और सूदिंग इंग्रीडिएंट्स जैसे लहसुन और विटामिन ई ऑयल भी मिला सकते हैंI  लहसुन की दो से तीन कलियों को पीसकर दो टेबलस्पून ऑयल में रातभर के लिए भिगोकर रख दें और सुबह में इसे छान लें, उसमें विटामिन ई तेल की कुछ बूंदें डालें और तेल को हल्का गर्म करेंI संक्रमित कान में दिन में तीन बार 2-4 बूंदें डालेंI

आप भी इन टिप्‍स को आजमाकर स्विमर्स इयर इंफ़ेक्शन से निजाद पा सकती हैं। लेकिन इन सभी टिप्‍स को आजमाने के दौरान यदि कोई परेशानी महसूस हो तो एक बार किसी इ एन टी विशेसग्य से सलाह जरूर ले  लें। इस तरह की और अधिक जानकारी पाने के लिए मुझसे (www.lifewithhimani.com)  से जुड़ी रहें और कमेंट के माध्यम से अपने सुझाव भी शेयर करें।

स्विमर्स इयर इंफ़ेक्शन से जुढ़े कुछ सवालों के जबाबI FAQ.

Q. स्विमर्स इयर इंफ़ेक्शन (swimmer’s ear infection) क्या हैं?

Ans. कान में होने वाले इन्फेक्शन को (स्विमर्स इयर या ओटिटिस एक्सटर्ना) कहा जाता हैं हैI जो आउटर इयर कैनाल में पानी रूकने की वजह से होता हैI कान में पानी रूकने की वजह से वहां नमी बनी रहती है, जिससे बैक्टीरिया को पनपने और बढ़ने में मदद मिलती हैI

Q. कान में इन्फेक्शन के क्या कारण हैं ?

Ans. यह संक्रमण सिर्फ़ तैरने की वजह ही नहीं बल्कि बहुत तेज़ी से कॉटन स्वैब और टूथपिक जैसी वस्तुओं को कान में डालने वजह से भी हो सकता है, क्योंकि ये सब इयर कैनाल को नुक़सान पहुंचाते हैं इन सब को कान में डालने से पहले सावधान रहेंI आज बात करते हैं कान में होने वाले इन्फेक्शन से बचाव के कुछ दादी की घरेलू नुक्सेI नीचे दिए गये घरेलू उपचार आपको संक्रमण के शुरुआती इलाज में आपकी मदद कर सकते हैंI

Q. कान के इन्फेक्शन के घेरेलू उपचार क्या हैं ?

Ans. कान के इन्फेक्शन से बचाव के घरेलू उपचारों में ऑलिव ऑयल का प्रयोग, वाइट विनेगर का प्रयोग, गर्म सेंक, प्याज़ के रस का प्रयोग और गेंदे के रस का प्रयोग जैसे कुछ घरेलू उपाय सामिल हैंI

Olive oil for Ear in Hindi.

पैरों से आती दुर्गन्ध से छुटकारा पाने के 5 घरेलू टिप्स एवं कारणI

प्राकृतिक गहत या कुलथी दाल के फायदेI

एप्पल साइडर विनेगर के 14 चमत्कारी फायदे और नुकसान भीI

दांतों का पीलापन हटाने के 9 घरेलू नुस्ख़ेI

डार्क अंडरआर्म्स की समस्या से छुटकारा I

Leave a Comment