Best Home Made Scrub For Face in Hindi. | आपके किचन में छुपा आपके [सौंदर्य का खजाना]

(Home Made Scrub For Face in Hindi Malai Se Face Pack Home Made Face Pack For Glowing Skin in Hindi) सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है , और अपनी प्राकृतिक चमक खो देती है। छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम अपनी त्वचा की देखभाल आसानी से कर सकते हैं। हमारे घर में ही हमारे सौंदर्य का खजाना छुपा हुआ है। आइए मैं आप लोगों को इसके बारे में बताती हूं

मलाई से चमकेगी त्वचा (Malai Se Face Pack)

हम सभी के घरों में दूध आसानी से मिल जाता है। उसी दूध से निकली मलाई में  कुछ बूंदे नींबू की डालकर इसे अपने चेहरे पर लगाइए। इसे 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दीजिए। जब यह थोड़ा सूख जाए तो आप हल्के गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लीजिए। और एक साफ तौलिए से चेहरा पोछ लीजिए। आप देखेंगे कि आपकी त्वचा में अनोखा निखार आ गया है।

Home Made Scrub For Face in Hindi Malai Se Face Pack  Home Made Face Pack For Glowing Skin in Hindi
Home Made Scrub For Face in Hindi Malai Se Face Pack Home Made Face Pack For Glowing Skin in Hindi jhaiya ki best cream

होम मेड स्क्रबर चमकाए अपना फेस – (Home Made Scrub For Face in Hindi)

एक कटोरी में थोड़ा सा बेसन लीजिए ।उसमें चार-पांच बूंदे नींबू की डाल दीजिए। इसके बाद इसमें थोड़ा सा दही और आधा चम्मच शहद मिलाइए। इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाइए। 15 से 20 मिनट इसे ऐसे ही लगे रहने दीजिए। उसके बाद थोड़ा सा हाथ गीला करके हल्के हाथों से इसे धीरे-धीरे रगड़ कर छुड़ाए। फिर आप अपना चेहरा गुनगुने पानी से धो लीजिए। ऐसा करने से आपकी बेजान त्वचा में अद्भुत निखार नजर आएगा। और आपकी त्वचा खिली खिली और कोमल हो जाएगी। आप इसे हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।

होम मेड फेस पैक चमकाए अपना फेस – (Home Made Face Pack For Glowing Skin in Hindi)

आप एक पपीते का टुकड़ा लीजिए। उसे मिक्सी मैं ग्राइंड कर या हाथों से ही मिला लीजिए। अब इसमें आधा चम्मच शहद मिलाइए। इस मिश्रण को अच्छे से मिला लीजिए। अब चेहरे को पहले अच्छे से पानी से धो लीजिए उसके बाद एक सूखे तौलिए से चेहरा सुखा लीजिए। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाइए, और हल्के हाथों से 15 से 20 मिनट तक चेहरे की मसाज कीजिए। उसके बाद 5 मिनट तक इस मिश्रण को ऐसे ही चेहरे पर लगे रहने दीजिए। फिर आप साफ पानी से चेहरा धो लीजिए। आपकी त्वचा बहुत ही ज्यादा चमकने  लगेगी।

Home Made Scrub For Face in Hindi Malai Se Face Pack  Home Made Face Pack For Glowing Skin in Hindi
Home Made Scrub For Face in Hindi Malai Se Face Pack Home Made Face Pack For Glowing Skin in Hindi

होम मेड स्क्रबर चमकाए अपना फेस (Home Made Scrub For Face in Hindi) – Chehre ki Dekhbhal

एक कटोरी में दो चम्मच चीनी लीजिए। उसमें एक नींबू का रस मिलाइए। इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद अपने हाथों , चेहरे, गर्दन और पैरों पर लगाकर धीरे धीरे 10 से 15 मिनट तक मसाज कीजिए। मसाज हल्के हाथों से कीजिए। ऐसा करने से आपकी त्वचा साफ हो जाती है। और यह आसानी से घर में बनने वाला स्क्रब है। इसके बाद आप अपना चेहरा धो लीजिए और सॉफ्ट टॉवल से पोछ लीजिए। इसके बाद आप अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा लीजिए। आप देखेंगे कि आपकी बेजान त्वचा में अद्भुत निखार आ चुका है।

आप इन नुस्खों को जरूर इस्तेमाल कीजिएगा। अब कोई भी आपसे आपकी त्वचा की सुंदरता के बारे में पूछे बिना रह नहीं सकता। और यह हमें हमारे किचन में ही आसानी से प्राप्त हो जाता है।

आप भी इन टिप्‍स को आजमाकर अपनी स्किन की उचित देखभाल रख सकते है। इस तरह की और अधिक जानकारी पाने के लिए मुझसे (www.lifewithhimani.com)  से जुड़ी रहें और कमेंट के माध्यम से अपने सुझाव भी शेयर करें।

Home Made Face Pack For Glowing Skin in Hindi

इनसे सम्बंधित ब्यूटी सीक्रेट भी जानें।

एलोवेरा से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती और पाएं चमकदार बाल।

नारियल पानी से सम्बंधित 5 जानने योग्य फायदे।

विटामिन ई कैप्सूल से परफेक्ट फेसपैक I 

डार्क अंडरआर्म्स की समस्या से छुटकारा I

पायें दो मुहे बालों की समस्या से छुटकाराI

आपके घर में छुपा आपके [सौंदर्य का खजाना]

सनबर्न और टैनिंग से ऐसे करें बचावI

Leave a Comment