Hair Style According to face Shape in hindi. | चेहरे के अनुसार किस तरीके से बनाएं हेयर स्टाइल और दिखें आकर्षक।

Hair Style According to face Shape in hindi Oval Face Shape Hairstyles in Hindi Round Face Shape Hairstyles in Hindi Square Face Shape Hairstyles in Hindi Long Face Hairstyle in Hindi हर किसी का अपना अपना हेयर स्टाइल बनाने का तरीका होता है। अक्सर हम लोग घर पर या पार्टीज में जाने के लिए अलग-अलग तरह की हेयर स्टाइल बनाते हैं। और  कभी-कभी दूसरों की बनी हुई हेयर स्टाइल को भी कॉपी करते हैं। परंतु यह जरूरी नहीं है कि जो  हेयर स्टाइल दूसरे पर अच्छा लग रहा है वह हम पर भी अच्छा लगे।

इसलिए हमेशा अपने चेहरे के शेप के अनुसार हेयर स्टाइल बनाना चाहिए इससे हमारा लुक और ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। शैलून में जाकर किसी भी तरह का हेयर स्टाइल कटवा लेना कोई समझदारी नहीं है। सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपका चेहरा किस प्रकार का है।उसी हिसाब से हेयर स्टाइल ट्राई करेगें तो आपकी खुबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।तो चलिए आज इसी टॉपिक पर बात करते हैं कि कौन से चेहरे पर कौन सा हेयर स्टाइल अच्छा लगता है।

Table Of Contents
1 चेहरे के अनुसार हेयर स्टाइल. | Hair Style According to face Shape in hindi.

चेहरे के अनुसार हेयर स्टाइल. | Hair Style According to face Shape in hindi.

1. ओवल शेप या अंडाकार चेहरे के लिए हेयर स्टाइल। — Oval Face Shape Hairstyles in Hindi.

Hair Style According to face Shape in hindi
Oval Face Shape Hairstyles in Hindi Hair Style According to face Shape in hindi

अंडाकार चेहरे को परफेक्ट फेस कट माना जाता है। अगर आपका चेहरा ओवल शेप का है तो आप पर घुंघराले बाल बहुत अच्छे लगते हैं। आपको हमेशा लेयर में बाल कटवाने चाहिए। लंबे या स्ट्रेट बाल आप पर बिल्कुल भी सूट नहीं करेंगे इसलिए आपको ऐसा हेयर स्टाइल नहीं रखना चाहिए। आप पर शोल्डर लेंथ वेव्स हेयर कट, साइड स्वेप्ट बैंग, फुल फ्रिंज बहुत सूट करेंगे। फ्रंट फ्रिंजेस ओवल शेप चेहरे पर बहुत अच्छा लगता है। साथ ही साइड स्वेप्ट बैंग अंडाकार चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। इसके साथ आप साइड  मेसी बन भी आजमा सकते हैं। 

2. गोल चेहरे या राउंड शेप चेहरे के लिए हेयर स्टाइल। — Round Face Shape Hairstyles in Hindi.

Hair Style According to face Shape in hindi
Round Face Shape Hairstyles in Hindi Hair Style According to face Shape in hindi

गोल चेहरे वाली महिलाओं को साइड मांग वाला हेयर स्टाइल करना चाहिए। इससे इनका चेहरा पतला और लंबा लगता है। गोल चेहरे पर छोटे हेयर स्टाइल कम अच्छे लगते हैं। साथ ही इन्हें बीच की मांग वाला हेयर स्टाइल भी नहीं बनाना चाहिए।इससे इनका चेहरा और ज्यादा भरा भरा नजर आता है। गोल चेहरे वाली लड़कियों को लॉन्ग बॉब्स रखने चाहिए। आप चाहे तो कर्ली हेयर भी रख सकते हैं लेकिन आप पर हेयर कट पिरामिड या लेयर शेप में ही जचेंगे।

3. हार्टशेप चेहरे के लिए हेयर स्टाइलI — Heart Face Shape Hairstyles in Hindi.

हार्टशेप चेहरे पर मल्टी लेयर हेयर स्टाइल बहुत अच्छी लगती है। इस शेप की महिलाओं पर थोढी से नीचे तक के बाल बहुत अच्छे लगते हैं। और उसके साथ  साइड से निकाली  मांग आपके चेहरे को बहुत ही ज्यादा आकर्षक बनाती है। हार्ट शेप चेहरे पर पोनीटेल भी बहुत अच्छी लगती है। और अगर आपके बाल कर्ली है तो आप वल लेयर हेयर स्टाइल ट्राई कीजिएगा। इसके अलावा हार्टशेप चेहरे पर लूज वेव्स, लॉन्ग पिक्सी, फेस फ्रेमिग लेयर्स भी अच्छे लगते हैं।

4. चौकोर या स्क्वेयर फेस शेप के लिए हेयर स्टाइलI — Square Face Shape Hairstyles in Hindi.

Hair Style According to face Shape in hindi
Square Face Shape Hairstyles in Hindi

चौकोर चेहरा बहुत कम देखने को मिलता है। स्क्वेयर फेस कट पर स्ट्रेट बाल बहुत अच्छे लगते हैं। परंतु बालों की लंबाई बहुत अधिक ना रखें केवल कंधे तक ही रखें। इस फेस कट पर ए लाइन लोंग बॉब हेयरकट, फुल फ्रिंज हेयरकट और पिक्सी हेयर कट अच्छे लगते हैं। साथ ही आप हाई पोनीटेल भी बना सकते हैं। इस तरह के फेस कट पर हर तरीके का एक्सपेरिमेंट सही नहीं लगता है। वही हेयर स्टाइल रखें जो आपके चेहरे पर सूट करता हों।

5. लंबे चेहरे के लिए हेयर स्टाइल। — Long Face Hairstyle in Hindi.

Hair Style According to face Shape in hindi
Long Face Hairstyle in Hindi Hair Style According to face Shape in hindi

इस तरह का चेहरा काफी हद तक ओवल शेप की तरह ही दिखता है। लेकिन उससे ज्यादा लंबा होता है। इस फेस कट पर ऐसा हेयर स्टाइल चुनना चाहिए जो आपके फेस शेप को थोड़ा चौड़ा दिखाएं। लंबे फेस कट पर मल्टी लेयर हेयर कट बहुत अच्छा लगता है। इसके अलावा कर्टेन बैंग कट भी करवा सकते हैं। आप क्राउन पर वॉल्यूम देने वाले हेयर स्टाइल नहीं बनाएं क्योंकि यह आपके चेहरे को और अधिक लंबा और नुकीला दिखाते हैं। आप माथे पर फ्रिंज वाले हेयर स्टाइल ट्राई करें।

इसके अलावा माथे को ढकने वाले हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकते हैं जिससे कि आपके चेहरे की लंबाई कब नजर आएगी। लेकिन आप क्राउन पर वॉल्यूम बिल्कुल ना रखें। इसके साथ ही जब भी आप पोनीटेल या जुड़ा बनाए तो banges  के साथ ही बनाएं। लंबे चेहरे के लिए लोंग लेयर्स में हेयरकट करवाने से चेहरे की लंबाई कम और  चेहरा भरा भरा नजर आता है।

इस तरह इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने आप को परफेक्ट लुक दे सकती हैं। हमेशा एक ही तरह की हेयर स्टाइल ट्राई करने से लुक पर कोई फर्क नजर नहीं आता है। इसलिए हमेशा एक ही तरह की हेयर स्टाइल तक ही सीमित ना रहें।

पतले और हल्के बालों में कौन सा हेयर कट करवाना चाहिए?

patle or lambe baalo ke liye kya karen

पतले और हल्के बालों में कभी भी लेजर कट नहीं करवाना चाहिए। इससे आपके बाल और भी ज्यादा पतले नजर आएंगे। हमेशा पतले बालों में लेयर कट करवाना चाहिए। इससे आपके बालों में वॉल्यूम आएगा। और वह घने भी नजर आएंगे।

रात में बाल बांध कर सोना चाहिए या खुले रखने चाहिए?

raat main baalon ko bandhkar soye ya nahe

हमेशा रात को सोते समय बालों को हल्का ढीला बांध कर सोना चाहिए।बहुत ज्यादा टाइट बांध कर नहीं सोना चाहिए। और ना ही बालों को खुला रखना  चाहिए। क्योंकि बाल खुले रखने से
बाल कमजोर हो जाते हैं और जल्दी ही टूटने लगते हैं।

निम्नलिखित जानकारी भी हासिल करें।

चेहरे के अनुसार कैसा हो मेकअप I 

विटामिन ई कैप्सूल से परफेक्ट फेसपैक I 

डार्क अंडरआर्म्स की समस्या से छुटकारा I

पायें दो मुहे बालों की समस्या से छुटकाराI

आपके घर में छुपा आपके [सौंदर्य का खजाना]

Leave a Comment