makeup karne ka tarika face shape makeup light makeup kaise karte hain मेकअप हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाता है। और अगर सही तरीके से मेकअप किया जाए तो निश्चित ही आप बेहद खूबसूरत नजर आने लगते हैं। इसलिए हमेशा अपने चेहरे के आकार के अनुसार ही मेकअप करना चाहिए। कई लोग जानकारी के अभाव में ऐसा नहीं करते हैं। तो आइए आज बात करते हैं की चेहरे के अनुसार कैसा हो मेकअप।किस शेप के चेहरे पर कैसा मैकअप करना चाहिए।

1. आपका चेहरा गोल है तो ऐसे करें मेकअप। | Round Face Makeup karne ka tarika.
अगर आपका चेहरा गोल है तो आप त्वचा के रंग से मेल खाता हुआ फाउंडेशन लगाएं।गालों के बाहर थोड़ा गहरे रंग का फाउंडेशन लगाएं। चिक बोन को हाइलाइटर से हाइलाइट करें। गोल चेहरे वाले हमेशा मोटा लाइनर लगाएं और लिपस्टिक हल्के रंग की नेचुरल लिपस्टिक लगाएं।गोल चेहरे वाले ज्यादातर मोती वाली ज्वेलरी पहनें। ईयररिंग हमेशा लंबे पहनें। गोल चेहरे वाले हमेशा छोटे हेयरकट रखें। इन पर छोटे हेयरकट बहुत अच्छे लगते हैं।
2. अंडाकार चेहरे वाले कैसे करें मेकअप। | Oval Face Makeup karne ka tarika.

अंडाकार चेहरे वालों पर हमेशा हल्का मेकअप अच्छा लगता है। इसलिए आप लोग लाइट शेड्स का इस्तेमाल ज्यादा करें। फाउंडेशन हमेशा त्वचा के रंग से मेल खाता ही लगाएं। आंखों पर काजल लगाएं। और लाइनर हल्का मोटा लगाएं।लिपस्टिक हमेशा लाइट शेड्स की लगाएं। आपके बाल अगर सीधे हैं तो आप पर लेयर कट ज्यादा अच्छे लगते हैं। आप हैंगिंग इयररिंग्स का ज्यादा इस्तेमाल करें। इससे आपकी खूबसूरती ज्यादा निखर कर आती है।
3. अगर आपका चेहरा लंबा है तो कैसे करें मेकअप | Long Face Makeup. -Makeup Karne ka Tarika.

आप लोग हमेशा फाउंडेशन त्वचा से मैच करता हुआ ही लगाएं।उसके बाद ब्लशर लगाएं।ब्लशर ज्यादा डार्क ना लगाएं। लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा आउटलाइन करें। फिर उसके बाद लिपस्टिक लगाएं।आपके चेहरे पर आई लाइनर थोड़ा पतला ही अच्छा लगता है। अगर आपके बाल थोड़ा छोटे हैं तो फ्रंट लेयर रखें। और अगर लंबे है तो हाई पोनीटेल बनायें।आप इयर रिंग्स का चुनाव करते समय राउंड टॉप्स या फिर चौड़े इयररिंग्स का चुनाव करें। गले पर आप फ्लैट नेकलेस का ही इस्तेमाल करें।
4. चौकोर चेहरे वाले ऐसे करें मेकअप। | Square Shape Face Makeup karne ka tarika.
चौकोर चेहरे वाले हमेशा थोड़ा गहरे रंग का फाउंडेशन लगाएं। और ब्लशर लगाते समय गालों से नीचे की तरफ ले जाते हुए ऊपर की तरफ लगाएं। आंखों पर काजल लगाएं। और फिर लाइनर हल्का मोटा लगाएं।इस चेहरे पर कोई भी डार्क शेड्स की लिपस्टिक अच्छी लगती है।इस फेस कट पर लॉन्ग हेयर कट ज्यादा अच्छे लगते हैं। और इयररिंग्स लंबे और राउंड दोनों पहन सकते हैं।
अगर आप इन छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर मैकअप करेंगे तो यकीन मानिए आप बहुत ज्यादा खूबसूरत नज़र आएंगे।
कुछ मेकअप से संबंधित सवालों के जवाब। FAQ ABOUT FACE SHAPE MAKEUP.
Q-1- ब्लश पूरे दिन कैसे आपके चेहरे पर टिका रहेगा?
इसके लिए आप फाउंडेशन लगाने के बाद क्रीम ब्लश लगाएं।और उसके ऊपर उसी शेड्स का पाउडर ब्लश लगाएं। ऐसा करने से ब्लश पूरा दिन आपके चेहरे पर टिका रहेगा।
2-चेहरे के अनुसार मेकअप करने का क्या फायदा है?
अगर आप अपने फेस कट के अनुसार मेकअप करते हैं तो इससे आपकी खूबसूरती और अधिक निखर कर आती है। और चेहरे में जो कमी है वह छुप जाती है।
3-गर्मियों में कैसा मेकअप करना चाहिए?
गर्मियों में हमेशा वॉटरप्रूफ मेकअप करना चाहिए। और हल्का मेकअप ही करना चाहिए।साथ ही फेस पावडर का इस्तमाल करना चाहिए।
4-त्वचा का रूखापन कैसे दूर करें?
त्व्चा का रूखापन दूर करने के लिए आप रात को सोने से पहले ग्लिसरीन, निबू और गुलाबजल को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे और हाथ,पैरों पर लगा लीजिए। सुबह चेहरा साफ पानी से धो लीजिए। ऐसा एक सप्ताह तक करने से ही आपको अंतर नजर आने लगेगा।
5-मैकअप किट में क्या क्या होना चाहिए?
मैकअप किट में क्रीम, फाउन्डेशन, प्राइमर, लिपस्टिक,काजल, आईब्रो पेंसिल, आईलाइनर,मस्कारा, नेलपेंट और मैकअप रिमूवर होना ही चाहिए।
6-लिपस्टिक कैसे लगानी चाहिए?
लिपस्टिक हमेशा होटों के बीच से लगानी शुरू करें फिर बाहर की ओर ले जाएं।
7-लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहें इसके लिए क्या करें?
लिप्सटिक ज्यादा देर तक टिके रहे इसके लिए हमेशा लिपस्टिक लगाने से पहले होटों पर लूज पाउडर लगाएं। उसके बाद लिपस्टिक लगाएं । इससे आपकी लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहेगी।
इनसे सम्बंधित जानकारी भी हासिल करें।
2. अपनी त्वचा के अनुरूप करें मेकअप।
3. एलोवेरा से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती और पाएं चमकदार बाल।
4. अपनी स्किन टोन के अनुसार लगाएं लिपस्टिक।