गर्दन का कालापन दूर करने के असरदार घरेलू उपाय। | Dark Neck Removal 7 Effective Home Remedies.

dark neck removal home remedies for black neck gardan ka kalapan कई लोगों की प्रेगनेंसी के दौरान या फिर शरीर में किसी बिटामिन की कमी के कारण गर्दन का कालापन आ जाता है। हम अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए तो कई तरह के  उपाय करते हैं। चेहरे की खूबसूरती के लिए कई सारी ब्यूटी क्रीम का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके साथ गर्दन को नजरअंदाज कर देते हैं जो कि हमारी खूबसूरती को बिगाड़ती है।

ऐसा नहीं है कि बहुत से लोग गर्दन को नहाते समय साफ नहीं करते हैं बल्कि अच्छे से रगड़ते भी हैं।  जिससे कि उसमें लाल रंग के निशान पड़ जाते हैं। और कई बार देख- रेख के अभाव में भी गर्दन पर मैल जम जाती है और धीर धीरे यह काली होने लगती है।

dark neck removal home remedies for black neck
dark neck removal home remedies gardan

चेहरे का रंग अलग और गर्दन का रंग अलग अच्छा नहीं दिखता है। तो आइए आपको मैं ऐसे ही कुछ असरदार घरेलू उपाय बताने जा रही हूं जिससे कि आप भी अपने गर्दन के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं।

गर्दन का कालापन दूर करने के लिए आलू का इस तरह से करें उपयोग। | Dark Neck Removal with Potato

गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए आलू बहुत ही उपयोगी है। आप एक कच्चे आलू को धोकर उसका पेस्ट बना लीजिए फिर उस पेस्ट को अपनी गर्दन में लगा लीजिए।15से20मिनट  तक इसे एसे ही लगे रहने दीजिए।उसके बाद गरदन को पानी से साफ कर लीजिये।ऐसा आप हफ्ते में तीन दिन कर सकते हैं।इससे आपको बहुत फायदा होगा।

बेसन, दही और नींबू से बने उबटन का करें उपयोग। | Lemon For Dark Neck Removal.

जैसा कि आप सभी लोग जानते ही हैं बेसन दही नींबू तो त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता ही है।नींबू नेचुरल ब्लीच  का  भी काम करता है। इसे गर्दन पर लगाने से गर्दन का कालापन अवश्य दूर होता है। इसके लिए आप एक चम्मच बेसन में एक चम्मच दही और आधा नींबू का रस निचोड़ कर मिला दीजिए। इन तीनों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लीजिए। इसके बाद इसे आप अपनी गर्दन पर लगाइए। और 15 से 20 मिनट बाद साफ पानी से इसे साफ कर लीजिए। इस उबटन को आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं। आपको काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।

नींबू और कच्चे दूध का  इस तरह से करें इस्तेमाल। | How to remove black neck | Dark neck removal

आप अपनी गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए नींबू और कच्चे दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप आधा कटोरी से कम दूध ले लीजिए और उसमें 4 या 5 बूंद नींबू की मिक्स कर दीजिए। इसको आप अपनी गर्दन पर लगाइए और आधे घंटे बाद साफ पानी से  धो लीजिए। इसे आप रोज भी अपनी गर्दन पर लगा सकते हैं। इसके साथ -साथ जब भी आप नींबू का प्रयोग कर रहे हैं नींबू पानी बनाने में या किसी भी और चीज में तो जो नींबू बच जाता है उसे भी आप अपनी गर्दन पर 5मिनट के लिए रगड़ सकते हैं। यह भी बहुत फायदा पहुंचाता है।

गर्दन का कालापन दूर करने के लिए बेकिंग सोडा है बहुत ही असरदार। | Baking Soda for Dark Neck | dark neck removal

अगर आप अपनी गर्दन के कालेपन से परेशान हैं तो आप परेशान मत होइए। आपके घर में ही छुपा है इससे छुटकारा पाने का राज।इसके लिए आप दो चम्मच बेकिंग सोडा ले लीजिए और उसमें एक चम्मच पानी मिला दीजिए। जब यह पेस्ट की तरह बन जाए तो इसे 15  से 20 मिनट के लिए अपनी गर्दन पर लगाइए उसके बाद साफ पानी से इसे धो लीजिए।इससे आपको बहुत जल्दी फायदा मिलेगा इसे आप सप्ताह में 2 दिन लगा सकते हैं।

dark neck removal dark neck removal cream
home remedies for black neck Gardan ka kalapan

कॉफी पाउडर और चावल से आसानी से बनाएं असरदार स्क्रब। | Dark Neck removal with coffee powder and rice

गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए आप आसानी से घर पर रखे सामान से ही स्क्रब भी बना सकती हैं। जिससे कि आपको गर्दन के कालेपन से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ- साथ यह रंगत भी निखारता है। इसके लिए आप एक चम्मच कॉफी पाउडर ले लीजिए। और उसमें आधा चम्मच दरदरा पिसा हुआ चावल का पाउडर मिला दीजिए। और इस मिश्रण में पानी की जगह एलोवेरा जैल का प्रयोग कीजिए।

इस पेस्ट को बनाकर नहाने से पहले हल्के हाथों से गर्दन पर 5से 10 मिनट के लिए स्क्रब कीजिए और फिर नहा लीजिए। नहाने के बाद गर्दन  पर मौसचजराइजर  लगा दीजिए। इस स्क्रब को आप हफ्ते में 2 दिन लगा सकते हैं। आप इन उपायों को जरूर कीजिएगा। जिससे कि आप बहुत जल्दी अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इससे आप अपने लुक्स को बेहतर बना सकते हैं।

गर्दन का कालापन दूर करने के लिए लीची के छिल्को का इस्तेमाल।| Dark Neck Removal with lychee peel

गर्दन को संवारने गर्दन का कालापन साफ करने या गर्दन को खूबसूरत बनाने में लीची के छिलकों का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है,आइए जानते हैं। लीची के छिलकों को बारीक पीसकर इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इसमें नींबू का रस, नारियल तेल, हल्दी और बेकिंग पाउडर मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट को गर्दन पर अप्लाई करें और पांच मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। इसके कुछ देर बाद गर्दन को पानी से धो लें।

इससे आपकी गर्दन पर जमे डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे और आपको गर्दन के कालेपन से निजात मिलेगी। गर्दन का कालापन साफ़ करने का यह एक प्रभावशाली तरीका है ,इसका प्रयोग आप घर पर ही सहजता के साथ कर सकते है।

आप भी इन टिप्‍स को आजमाकर अपने गर्दन के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं। इस तरह की और अधिक जानकारी पाने के लिए मुझसे (www.lifewithhimani.com)  से जुड़ी रहें और कमेंट के माध्यम से अपने सुझाव भी शेयर करें।

dark neck removal

निम्नलिखित जानकारी भी हासिल करें।

एलोवेरा से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती और पाएं चमकदार बाल।

विटामिन -ई कैप्सूल और पपीते से बनाएं जादुई फेस पैक।

डार्क सर्कल्स (Dark Circles) से अब ना हों परेशान। इन उपायों से आप पा सकते हैं आसानी से डार्क सर्कल्स की प्रॉब्लम से छुटकारा।

Leave a Comment