(biography of elon musk in hindi) Elon Musk मदद कर रहे हैं यूक्रेन में इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने के लिएI उन्होंने बताया कि Starlink की सर्विस यूक्रेन में एक्टिव हैI हुआ ऐसा की युद्ध के दौरान लगभग यूक्रेन के ९०% इलाके मैं इंटरनेट की सुविधा बंद है जिससे न ही यूक्रेन की आम जनता परेशान है बल्कि वहां पर पढ़ने गए तथा नौकरी पेसे वाले प्रवासी देशो के लोग भी समस्या का सामना कर रहे हैI चूकि यह सर्वविधित है आज इंटरनेट सभी के लिए कितना महत्वपूर्ण हो चूका हैI
आखिर क्यों जाते है यूक्रेन भारतीय? Bhartiya ukraine kyo jate hai?
इंडिया मैं जहाँ डॉक्टर बनने के लिए कम से काम १. ५ लाख का खर्चा पेरेंट्स को बया करना पड़ता है वही यूक्रेन मैं ५० लाख मैं डाक्टर पढाई संपन्न हो जाती है भारतीय मूल के कई छात्र व छात्रायें भारत से यूक्रेन मैं रहकर अपनी मेडिकल की पढाई संपन्न कर कर भारत वापस लौट आती है इस मुसीबत की घड़ी मैं जहा पर हर भारतीय मूल की छात्र व छात्रा के पेरेंट्स कयास लगाए बैठे है कि कैसे भी उनके आँख के तारे वापस अपने मुल्क लौट जाये चूकि बम बार्डिंग व मिसाइल के अटैक से सारी दूरसंचार की सुविधा ठप हो चुकी थी|
यूक्रेन ने मांगी मददI Ucrein seeking help from Elon Musk.
Elon Musk ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ‘Starlink की सर्विस यूक्रेन में एक्टिव है. जल्द ही और टर्मिनट पहुंचेंगे.’ उन्होंने यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री को ट्वीट का जबाब देते हुए यह जानकारी दी ट्वीट के जबाब मैं मदद के लिहाज से बिलकुल भी देरी न करते हुए एलेन मस्क ने ट्वीट का तुरंत उत्तर दिया |
शेन वॉर्न ने इस दुनिया से कहा अलविदाI शेन वार्न का जीवन परिचयI