BAPPI LAHIRI KI JIVANI | बप्पी लहरी (बप्पी दा) की जीवनीI | BAPPI LAHIRI OSA.

(BAPPI LAHIRI KI JIVANI bappi lahiri biography in hindi bappa lahiri wife news of bappi lahiri) बप्पी लहरी (बप्पी दा) का जन्म 27 नवंबर, 1952 कोलकता के एक संगीत से ताल्लुक रखने वाले घराने में हुआ था I  बप्पी दा (BAPPI LAHIRI) के पिता अपरेश लहरी (Apresh Leheri) एक प्रसिद्ध बंगाली गायक थे जो बंगाल से बाहर नहीं निकले थे| उनकी माता बांसरी लहरी  (Bansari Lahiri) भी बांग्ला संगीतकार थींI बप्पी लहरी (बप्पी दा) अपने माता पिता की अकेली संतान थेI बप्पी दा एक कुशल संगीतकार होने के साथ साथ एक कुशल तबला वादक भी थे|

ये बचपन से ही महत्वाकांक्षी थेI मात्र 3 साल की उम्र में ही उन्होंने तबला सीखने के साथ साथ संगीत सुर का भी अभ्यास शुरू कर दिया था। इन्हें प्रारंभिक तालीम  इनकी माताजी बांसरी लाहिरी  से मिलीI 19 साल की उम्र में पहली बार उन्हें बंगाली फिल्म “दादु” (Daadu) में गाना गाने के लिए चयनित किया गयाI

1.Real NameBappi Laheri
2.Nick NameBappi Da, Bappi Daa, Disco King
3.Date Of Birth27 November 1952
4.Age69 Yrs  
5.Birth PlaceNJP (New jalpaiguri)
6.  ReligionHindu
7.Maritial StateMarried
8.Hit Songsबॉम्बे से आया मेरा दोस्त, ऐसे जीना भी क्या जीना है, ), प्यार चाहिए मुझे जीने के लिए, रात बाकी, यार बिना चैन कहां रे, ऊ ला ला ऊ ला ला
9.WifeChitrani Lehiri
11.SonBappa Lehari
12.DaughterRema Lehari
13.Net Worth20 Cr ($ 3 Million USD)
14.Height163 Cm
15.Weight80 Kg
16.Eye ColorBrown
17. Hair ColorBlack
18.Death Ceause(OSA) ) Obstrictive Sleep Apnea
19.AwardsFilmfare Award Winner (1985) Lifetime Achievement Award (2018)
BAPPI LAHIRI KI JIVANI bappi lahiri biography in hindi
BAPPI LAHIRI KI JIVANI bappi lahiri biography in hindi bappa lahiri wife news of bappi lahiri
BAPPI LAHIRI KI JIVANI bappi lahiri biography in hindi bappa lahiri wife news of bappi lahiri bappi lahiri kannada songs

BAPPI LAHIRI बप्पी लहरी (बप्पी दा) का व्यक्तित्वI – BAPPI LAHIRI KI JIVANI

बप्पी लहेरी की बात हो और उनके स्टाइल पर नजर ना जाए ऐसा हो ही नहीं सकता।महंगे और सोने के गहने पहनने वाले बप्पी लहरी हमेशा रॉकस्टार की लुक में नजर आते थे।बातचीत के ढंग से भी वह एक ऐसा मिश्रण लगते थे जिसमें भारतीय रंग रूप के साथ अधिक मात्रा में विदेशी फैशन हो।उनके पहनावे में अधिकतर ट्रैकसूट या कुर्ता पायजामा होता था।

इसके साथ ही बप्पी लहरी अपने धूप के चश्मों को गर्मी हो या सर्दी कभी नहीं छोड़ते थेI बप्पी दा व्यक्तित्वव से काफी सरल स्वभाव के थेI जैसे वह चेहरे से हंसमुख थे वैसे ही मन के भी थेI उनके परिधान से उन्हें समझ पाना उन लोगो के लिए वाकई कठिन होता था जो लोग उनसे मिले नही थे। किन्तु उनसे मिलने के बाद हर कोई बप्पी दा का फैन हुए बिना नही रह पाता थाI

(BAPPI LAHIRI) बप्पी लहरी (बप्पी दा) का फिल्म जगत में कैरिएरI – BAPPI LAHIRI KI JIVANI

बंगाली फिल्म “दादु” की सफलता के बाद बप्पी दा मुंबई आ पहुंचे जिस समय उनकी उम्र लगभग २० वर्ष की थीI सन १९७३ के दसक में आई फिल्म “नन्हा शिकारी” में पहली बार उनको हिंदी फिल्म में गाने का मौका मिला| लेकिन न ही यह फिल्म चली और ना ही बप्पी दा का गीत| किन्तु बप्पी दा को अपने पर पूरा भरोसा था | सन १९७५ में आई फिल्म  “जख्मी” ने बप्पी दा को स्टार बना दिया|

अब फिल्म जगत में बप्पी दा को हर कोई जानने लगा था।और साथ ही उनका उठना बैठना मोहम्मद रफ़ी व किशोर कुमार जैसे महान गायकों के साथ होने लगा। और इन सबके साथ साथ गाने भी लगे Iजिससे बप्पी दा की छवि में चार चाँद लग गए|

बप्पी लहरी (बप्पी दा) इसके बाद मिथुन चक्रबर्ती को भी भाने लगेI चूंकि दोनों ही बंगाली समुदाय  के होने के साथ साथ अपने अपने  कला  कौशल में भी दक्ष थेI इन दोनों की जोड़ी ने  तो बॉलिवुड में ऐसी धूम मचाई कि सब लोग डांस और डिस्को म्यूजिक के दीवाने हो गए।उन्होंने मिलकर कसम पैदा करने वाले, डिस्को डांसर और डांस डांस, जैसी फिल्मों को अपने गानों से ही हिट बना दिया| बप्पी लहरी ने बॉलिवुड में गीतों को पॉप का तड़का लगाया और भारतीय दर्शकों को एक नया स्वाद प्रदान किया I

भारतीय संगीत जगत में एक समय ऐसा भी था जब बप्पी लहरी (बप्पी दा ) का नाम आते ही लोगों के जहन में झूमते हुए गानें और बेहतरीन म्यूजिक घूमता थाI हिन्दी सिनेमा के जगत में बप्पी दा ने संगीत को नई दिशा दी I उन्होंने अपने एलबमों में अशोक कुमार और आशा भोसले की आवाज का बखूबी इस्तेमाल कियाI एलिशा चिनॉय और ऊषा उथुप के साथ मिलकर उन्होंने कई हिट नंबर वन गाने दिएI

हालांकि उन पर कई बार विदेशी धुनों को भी चुराने का आरोप लगा। पर उन्होंने आगे बढ़ने पर ही जोर दिया। 1990 के दशक में बप्पी दा फिल्मों से पूरी तरह अलग होकर अपने एलबमों पर ही काम करने लगे थेI

क्यों था बप्पी लहरी को सोने से प्यारI – BAPPI LAHIRI KI JIVANI – Bappi Lahiri Biography in Hindi

आपने भी अक्सर गौर किया होगा बप्पी दा के गले मैं हमेशा ही सोने की मोटी मोटी  चैन और भारी-भारी अंगूठियां दिखाई देती थी I मेरी नज़र में इन्हें आभूषण कहना उचित रहेगा न कि गहनें I बप्पी लहरी को देखने वाले लोग  चलती फिरती सोने की दुकान तक कहते थे।लेकिन सच तो यह है कि बप्पी लहेरी को सोने से बेहद लगाव था और वह सोने को अपने लिए लक्की मानते थेI

दरअसल बप्पी दा को बचपन से ही सोने से काफी लगाव था और यह लगाव निजी ही नही था वरन उनके करीबी लोगों के लिए भी था I अक्सर देखा गया है कि बप्पी दा अपने करीबी रिश्तेदारों, सगे संबंधियों, दोस्तों को सोने से निर्मित आभूषण देना पसंद करते थेI

(BAPPI LAHIRI) बप्पी लहरी (बप्पी दा) के कुछ हिट गानेI -BAPPI LAHIRI HIT SONGS.

उनके हिट गानों में से कुछ खास इस प्रकार हैं: याद आ रहा है और सुपर डांसर (डिस्को डांसर), बॉम्बे से आया मेरा दोस्त (आप की खातिर), ऐसे जीना भी क्या जीना है (कसम पैदा करने वाले की), प्यार चाहिए मुझे जीने के लिए (मनोकामना), रात बाकी (नमक हलाल), यार बिना चैन कहां रे (साहब), ऊ ला ला ऊ ला ला (द डर्टी पिक्चर)I

बप्पी लहेरी और ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Bappi Lahiri Obstructive Sleep Apnea). –

गायक और संगीतकार बप्पी लहरी का निधन हो गया हैI बप्पी दा को ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive Sleep Apnea की बीमारी थीI स्लीप एपनिया किसी को भी हो सकता है लेकिन कुछ कारणों से इसका खतरा और बढ़ जाता हैI ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया  (Obstructive Sleep Apnea)  एक कॉमन बीमारी हैI अक्सर यह पाया गया है कि इसके शिकार ज्यादातर मोटे लोग होते हैंI यह एक तरह की  नींद से संबंधित एक ब्रीदिंग डिसऑर्डर है|

इसमें होता यह है कि जो ग्रसित व्यक्ति होता है उसको नींद में पता भी नही  चल पाता कि उसके फेफड़ों में आक्सीजन का प्रवाह नहीं हो पा रहा है और ग्रसित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैI आप सभी लोगों से मेरा विशेष अनुरोध है अगर आप को किसी भी प्रकार की ब्रिथिंग प्रॉब्लम है तो कृपया अपना चेकअप जरुर करवाएं।

इनसे सम्बंधित जानकरी भी हासिल करें।

शेन वॉर्न (Shane Warne) का दिल का दौरा पड़ने से निधन I

Leave a Comment