Ashneer Grover Biography in Hindi. | अशनीर ग्रोवर (शार्क टैंक इंडिया के जज ) के जीवन से जुड़ी 10 बातें।

Ashneer Grover Biography in Hindi
Ashneer Grover Biography in Hindi

Ashneer Grover Biography in Hindi Ashneer Grover wikipedia Bharat Pe Kya Hai Age of Ashneer Grover Ashneer Grover bharatpe News अगर आप भी सपने देखते है और उन्हें सच होना देखना चाहते है तो बने रहिये इस पोस्ट के साथ आज मैं आपको बताने जा रही हूँ अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) (शार्क टैंक इंडिया के जज ) के बारे में।  अशनीर ग्रोवर का जीवन भी काफी उथल पुथल में गुजरा हुआ है।  इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे अशनीर ग्रोवर के बचपन से लेकर भारत पे  तक का पूरा सफर। 

अशनीर ग्रोवर एक सफल (Entrepreneur) होने के साथ साथ बिज़नेस या स्टार्ट अप adviser भी है। शार्क टैंक इंडिया के माध्यम से ग्रोवर न ही केवल फाइनेंसियल मदद करते है वरन बिज़नेस के विस्तारीकरण का आईडिया भी देते है। आज के दिन  वह एक साल पुराने स्टार्ट-अप भारत पे के संस्थापक हैं और लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में जज भी हैं। मैं आप लोगो को बता देना चाहती हूँ कि शार्क टैंक इंडिया जो कि अमेरिकी बिजनेस रियलिटी टेलीविजन श्रृंखला शार्क टैंक से प्रेरित एक बिजनेस स्टार्टअप-आधारित रियलिटी शो है।

यदि आपके मन मैं भी स्टार्टअप को लेकर कोई आईडिया चल रहा है तो इस पोस्ट को आखिरी तक पड़ना जारी रखिये एवं अपने साथी सहयोगियों को भी शेयर करिये। साथ ही साथ मैं आपसे इतना  और कहना कहना चाहूंगी कि अगर आपको पोस्ट पसंद आये या फिर आपका कोई सुझाव हो तो कृप्या कमेंट या मेल करें। आपका सुझाव इस ब्लॉग को और सरल बनाने मैं मेरी मदद करेगा। 

अशनीर ग्रोवर का जन्म 14 जून 1982 को दिल्ली में हुआ था। अशनीर एक समृद्ध एवं शैक्षिक बैकग्राउंड वाले परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और उनकी मां एक शिक्षिका हैं। इसलिए, उन्हें कभी भी सामाजिक और आर्थिक रूप से किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। अशनीर ग्रोवर शादीसुदा है और उनकी शादी  माधुरी जैन ग्रोवर से है।  जिन्होंने  दो बच्चों को भी जन्म दिया, एक बेटा और एक बेटी।  बेटे का  नाम एवी ग्रोवर व बेटी का नाम  मन्नत ग्रोवर है।

अशनीर ग्रोवर बायो, उम्र, धर्म ,पत्नी का नाम, बच्चे, इनकम:-Ashneer Grover Bio, Ashneer Grover wikipedia, Age of Ashneer Grover.

1.नाम (Name)    अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover)
2.प्रसिद्दि (Famous For ) शार्क टैंक इंडिया के जज (Judge of Shark Tank India & Founder of Bharet Pe)
3.  जन्मदिन (Birthday)   14 जून 1982 (14/06/1982)
4.उम्र (Age )        40 साल (साल 2022 ) 40 Years
5.जन्म स्थान (Birth Place)     दिल्ली, भारत (Delhi, India)
6.शिक्षा  (Educational Backfround) बी टेक, एमबीए (B. Tech, MBA)
7.कॉलेज (Collage )        इंसा-ल्योन विश्वविद्यालय, फ्रांस (INSA Lyon France),इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ,दिल्ली (IIT Delhi) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ,अहमदाबाद (IIM Ahmedabad)
8.नागरिकता (Citizenship)         भारतीय (Indian)
9.गृह नगर (Hometown) दिल्ली, भारत (Delhi, India)
10.धर्म (Religion) हिन्दू (Hindu)
11.राशि (Zodiac Sign) मकर राशि (Capricorn Moon Sign)
12.लम्बाई (Height)           5 फीट 6 इंच
13.वजन (Weight) 82  किलो
14.आँखों का रंग (Eye Color)   काला ( Black)
15.बालो का रंग( Hair Color)        काला (Black)
16.पेशा (Occupation)      Bharat Pay के पूर्व फाउंडर , उद्यमी (Founder of Bharat PE, Entrepreneur)
17.वैवाहिक स्थिति (Marital Status)            विवाहित (Married)
18.पत्नी का नाम (Wife Name )      माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover)
19.बच्चों का नाम (kids Name ) बेटे का नाम  एवी ग्रोवर व बेटी का नाम  मन्नत ग्रोवर
20.माधुरी जैन ग्रोवर का पेसाEntrepreneur (उद्यमी)
21.माधुरी जैन ग्रोवर की रूचिTravelling, Faison
22.Net worthAround Rs. 21,300 crores
Ashneer Grover Biography in Hindi Ashneer Grover wikipedia Bharat Pe Kya Hai Age of Ashneer Grover Ashneer Grover bharatpe News

अशनीर ग्रोवर की शिक्षा I (Ashneer Grover Education)

अशनीर ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की पढ़ाई की है। वे एक वर्ष के लिए इंसा-ल्योन विश्वविद्यालय, फ्रांस भी गए। वह इस एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए IIT दिल्ली द्वारा चुने जाने वाले छह छात्रों में से एक थे। अपना स्नातक कार्यक्रम पूरा करने के बाद, एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के लिए काम करने का सामान्य सपना उन्हें आईआईएम अहमदाबाद में ले आया। उन्होंने 2006 में एमबीए की डिग्री हासिल की।

अशनीर ग्रोवर का कैरियर (Ashneer GroverCareer)

अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में पहली नौकरी मिली। अशनीर उपाध्यक्ष के रूप में शामिल हुए और वहां सात साल तक काम किया।

साल 2013 में, अशनीर अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express ) में कॉर्पोरेट डेवलपमेंट के निदेशक के रूप में शामिल हुए। कई MBA ग्रेजुएट्स के लिए यह उनका ड्रीम जॉब है।  लेकिन, अशनीर एक स्टार्ट-अप से जुड़ना चाहते थे, उनके लिए काम करना चाहते थे व  देखना चाहते थे कि सिस्टम खुद को कैसे प्रोसेस करता है

उन्होंने एमेक्स छोड़ने और ग्रोफर्स में शामिल होने का फैसला किया। इस दौरान, उन्हें अपने परिवार से ज्यादा समर्थन नहीं मिला क्योंकि हर माता-पिता अपने बच्चे के लिए एक सुरक्षित भविष्य चाहते हैं। संभावनाएं कम थीं। लेकिन, अशनीर की पत्नी माधुरी ने उनका साथ दिया क्योंकि अशनीर को अपने ऊपर पूरा भरोसा था और इसलिए साल 2015 में, अशनीर एक कोर टीम सदस्य के रूप में ग्रोफ़र्स (Groffers ) में शामिल हो गए।

अशनीर ग्रोवर का स्टार्ट-अप I (Ashneer Grover Startup)

अपना खुद का एक स्टार्टअप स्थापित करने के लिए यह बहुत जरुरी है कि आप  प्रक्रिया से भली भांति वाकिफ़  है । इसलिए, ग्रोफर्स (Groffers ) से जुड़ना अशनीर के लिए बहुत मददगार था और इससे उन्हें काफी फायदा भी मिला। उन्होंने एक एक करके निवेशकों को जोड़ना शुरू किया जो एक स्टार्ट-अप को शुरू करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा थे । उन्होंने कुछ सालो तक ग्रोफर्स (Groffers ) में एक सदस्य के रूप में काम किया।

सब कुछ ठीक चल रहा था और उन्होंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया। वास्तव में, आपको तब तक समझौता नहीं करना चाहिए जब तक कि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो। जब उसने यह खबर अपने परिवार को दी, तो उन्होंने उस समय भी इनका साथ नही दिया  किन्तु , उन्होंने वही किया जो उन्हें करना था।

अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) नवंबर 2017 में पीसी ज्वैलर लिमिटेड में नए व्यवसाय के प्रमुख के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कंपनी को कुछ नए व्यवसाय और भुगतान रणनीतियों को विकसित करने में मदद की।

एक कंपनी के लिए नए भुगतान विकल्पों के साथ काम करते समय, भारत पे के विचार ने उन्हें प्रेरित किया। वह वर्तमान नौकरी छोड़ने और अपना सारा समय एक नए स्टार्ट-अप को देने के जोखिमों को भली भांति जानता था, लेकिन फिर भी उसने ऐसा किया।

एक बार उन्होंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया और अब तक उनके जीवनसाथी का योगदान उनके लिए बहुत बड़ा है। 2019 में, माधुरी भी अपने पति का समर्थन करने और उसे बड़ा बनाने में मदद करने के लिए भारत पे में शामिल हुईं।

भारत पे की शुरुवात I  (Bharat Pe Kya Hai)

प्रारंभिक दौर में, जब अशनीर ने भारत पे ( Bharat Pe ) परियोजना के लिए काम करना शुरू किया, तो वह कई कर्मचारियों को उनकी तनख्वाह देने में असमर्थ थे । सीड फंडिंग (Seed  Funding )  के दौर के बाद ही जिम्मेदारियां बढ़ीं और उन्हें अपनी तरफ से किसी की जरूरत थी। माधुरी ने कंपनी में शामिल होने और वित्त नियंत्रण और बैंकिंग एचआर जैसी कुछ महत्वपूर्ण चीजों को सँभालने का फैसला किया । शुरुआत में यह यह बहुत ही मुश्किल काम था। 

लेकिन उन्होंने एक साल से भी कम समय में बड़ी सफलता हासिल की। अक्टूबर 2018 में, अशनीर ने आधिकारिक तौर पर बीस से कम कर्मचारियों के साथ भारत पे (Bharat  pe) लॉन्च किया । और, एक साल के भीतर 500 सेल्स कर्मचारी उसके लिए काम कर रहे थे। उन्होंने मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और दिल्ली सहित तेरह विभिन्न शहरों में सफलतापूर्वक कार्यालय स्थापित किए। भारत पे का नेटवर्क बढ़कर 11 लाख मर्चेंट हो गया है और 15 मिलियन से अधिक मासिक यूपीआई लेनदेन के साक्षी हैं ।

भारत पे की सफलता I (Bharat Pe Success Story)

कंपनी ने हाल ही में सीरीज बी फंडिंग में $15 मिलियन जुटाए हैं। वेंचर कैपिटलिस्ट फर्म, रिबिट कैपिटल और लंदन स्थित स्टीडव्यू कैपिटल ने फंडिंग राउंड का नेतृत्व किया। इस दौर के बाद, स्टार्ट-अप का कुल मूल्यांकन $225 मिलियन हो गया। भारत पे के माध्यम से मासिक लेनदेन $83 मिलियन का है। नया स्टार्ट-अप पूरी दुनिया में सबका ध्यान खींच रहा है।

अशनीर ग्रोवर का शार्क टैंक इंडिया के जज के रूप में नियुक्ति।  (Ashneer Grover Shark Tank Judge)

20 दिसंबर 2021 से सोनी टीवी पर शुरू हुए टीवी रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया फोन पे के संस्थापक अशनीर ग्रोवर बतौर जज के तौर पर नजर आ चुके है । शार्क टैंक इंडिया एक ऐसा मंच है जहां भारत के उभरते उद्यमियों को अपने स्टार्टअप (Start Up के आईडिया को सबके साथ बताने और निवेश हासिल करने का मौका दे रहा है।  यदि इसका  आकलन करेंगे बिज़नेस के एक्सपर्ट्स यानी कि शार्क्सI

शार्क टैंक इंडिया में शार्क की लिस्ट I (List of Sharks in Shark Tank, Ashneer Grover Biography in Hindi)

team shark tank india, (बोट के को-फाउंडर एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर), फाउंडर एवं चीफ मामा), अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम – पीपुल ग्रुप के फाउंडर एवं सीईओ), पर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर),  पीयूष बंसल (लेंसकार्ट के फाउंडर एवं सीईओ), •           पीयूष बंसल (लेंसकार्ट के फाउंडर एवं सीईओ), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ एवं को-फाउंडर),    अशनीर ग्रोवर (‘भारत पे’ के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर), शार्क टैंक इंडिया में शार्क की लिस्ट
Team Shark Tank India

Ashneer Grover Biography in Hindi

•           अशनीर ग्रोवर (‘भारत पे’ के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर)

•           विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ एवं को-फाउंडर)

•           पीयूष बंसल (लेंसकार्ट के फाउंडर एवं सीईओ)

•           नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर)

•           अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम – पीपुल ग्रुप के फाउंडर एवं सीईओ)

•           गज़ल अलग़ (मामाअर्थ की को-फाउंडर एवं चीफ मामा)

•           अमन गुप्ता (बोट के को-फाउंडर एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर)

अशनीर ग्रोवर का भारत पे कंपनी को छोड़ना (Ashneer Grover bharatpe News)

Bharat Pe बोर्ड ने ग्रोवर और उनके परिवार पर कंपनी के फंड के “व्यापक दुरूपयोग” का आरोप लगाया है। कंपनी ने अपने  बयान में कहा गया है, “ग्रोवर परिवार और उनके रिश्तेदार कंपनी के फंड के व्यापक हेराफेरी में लिप्त हैं।   जिसमें फर्जी वेंडर बनाना भी शामिल है, जिसके जरिए उन्होंने कंपनी के खर्च खाते से पैसे निकाले।

1 मार्च की आधी रात को कंपनी के बोर्ड को भेजे गए अपने इस्तीफे के पत्र में ग्रोवर ने भारत पे के निवेशकों और बोर्ड पर संस्थापकों को ‘गुलाम’ मानने और ‘वसीयत में संस्थापकों’ को काटने का आरोप लगाया।

यह पूछे जाने पर कि निर्णय का कारण क्या है, ग्रोवर ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम (www.Moneycontrol.com) को एक साक्षात्कार में बताया कि पूरी प्रक्रिया एक दिखावा है। उन्होंने तय कर लिया है कि उन्हें क्या चाहिए। किसी भी प्रक्रिया के लिए कोई विचार नहीं है। वे मेरे, मेरी पत्नी व  मेरे पूरे परिवार के पीछे जा रहे हैं।

दोस्तों मैं आशा करती हूँ आपको ”अशनीर ग्रोवर की बायोग्राफी” पसंद आई होगी I अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी देI कृपया सुझाव के तौर पर मेल के माध्यम से या कमेंट से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करें।
धन्यबादI

इन हस्तियों के जीवन से जुड़ी अहम जानकारी भी हासिल करें।

जानिए शेन वॉर्न के जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें। आखिर क्या थे ऐसे विवाद जो उन्हें घेरे रहते थे।

आनंद पीरामल की जीवनीI

अनुपम खेर का जीवन परिचय, बायोग्राफीI

सौरव जोशी उत्तराखंड यूटूबरI

Leave a Comment