(aloe vera benefits in hindi How To Make Aloe Vera Gel At Home Aloe Vera Gel and Vitamin E Capsule For Skin Aloe Vera Gel For Skin) एलोवेरा से हम क्या क्या कर सकते हैं चलिए जानते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे एलोवेरा जैल से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती और पाएं चमकदार बाल।वैसे तो प्रकृति से हमें कई ऐसी चीजें मिली हैं, जो हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
हमारे आसपास ही कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनसे हम अपने स्वास्थ्य और सौंदर्य का ख्याल रख सकते हैं। ऐसी ही एक चीज है एलोवेरा। जो कि हमारे स्वास्थ्य, सौंदर्य और बालों सभी के लिए प्रकृति से प्राप्त एक वरदान है। परंतु जानकारी के अभाव में हम इसका पूरी तरीके से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

(aloe vera) एलोवेरा जैल से पाएं चमकदार और खिली खिली त्वचा। -Aloe Vera Gel for Skin.
आजकल तो सभी के घरों में एलोवेरा का पौधा पाया जाता है। इसके इस्तेमाल से हम अपने चेहरे की त्वचा को चमकदार बना सकते हैं। एलोवेरा जैल के प्रयोग से त्वचा चमकदार तो बनती ही है, साथ ही साथ इसमें एंटी एजिंग गुण भी होता है जिससे कि त्वचा में होने वाली झुर्रियों को भी यह हटाता है। इसके इस्तेमाल से बेजान त्वचा में जान आ जाती है। और एलोवेरा जैल के इस्तेमाल से त्वचा चमकदार और खिली खिली हो जाती है।
एलोवेरा जैल घर पर कैसे बनाएं। – How To Make Aloe Vera Gel At Home
एलोवेरा जैल घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आप एक एलोवेरा की टहनी को काट लें, इसे अच्छे से धोकर एक साइड से काट लें। और इसके अंदर का जैल एक चम्मच या चाकू की सहायता से कटोरी में निकाल लीजिए। इसके बाद आप इस जैल को मिक्सी में ग्राइंड कर लीजिए। तो यह लीजिए तैयार हो गया है आपका फ्रैश एलोवेरा जैल। इसे आप एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख लें। इसे आप 10 से 15 दिन तक उपयोग कर सकते हैं।
अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा नहीं है तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह आसानी से मार्केट में उपलब्ध हो जाता है। आप अमेजॉन से भी आसानी से पतंजलि का एलोवेरा जैल मंगा सकते हैं। यहां पर यह काफ़ी उचित मूल्य में मिल जाता है। मैं स्वयं भी पतंजलि एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करती हूं। इसको इस्तेमाल करने से मैंने अपनी त्वचा में बहुत फर्क महसूस किया।
त्वचा पर कैसे करें एलोवेरा जैल का इस्तेमाल। -Aloe Vera Gel For Skin.
आप सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लीजिए। उसके बाद एलोवेरा जैल को अपने चेहरे पर लगाइए। और 5 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे की मसाज कीजिए। 10 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लीजिए। आपका चेहरा चमकने लगेगा। एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करने के बाद आपको इमीडिएट इफेक्ट दिखने लगेगा।आप रोज भी इसको अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी त्वचा में और भी ज्यादा निखार आएगा।
एलोवेरा और गुलाब जल का उपयोग लाए त्वचा में अनोखा निखार। Aloe Vera and Rose Water For Skin.
एलोवेरा जैल और गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे में अनोखा निखार आने लगता है। इसे अपने चेहरे पर जरूर लगाएं। इसे बनाने के लिए आप आधा कटोरी एलोवेरा जैल ले लीजिए। उसके बाद गुलाब की कुछ पंखुड़ियां तोड़कर (आधा कटोरी) उसे अच्छे से धो लें। उसके बाद एलोवेरा जैल और गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से मिक्सी में पीस लें।
इसे एक एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख लें। रात में सोने से पहले चेहरे को अच्छे से धो कर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाइए और 5 मिनट तक हल्की हल्की मसाज कीजिए। रात भर इसे चेहरे पर लगे रहने दीजिए। सुबह चेहरा साफ पानी से धो लीजिए, और एक सॉफ्ट टॉवल से चेहरा पोंछ लीजिए। आप देखेंगे कि आपके चेहरे में अनोखा निखार आ गया है।

एलोवेरा जैल बनाने का दूसरा तरीका। – How To Make Aloe Vera Gel At Home Hindi
इसके लिए आप पतंजलि का एलोवेरा जैल दो चम्मच ले लीजिए। और इसमें गुलाब जल की दो से तीन बूंद डालकर अच्छे से मिक्स कर दीजिए। और चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक मसाज कीजिए। और रात भर चेहरे पर लगे रहने दीजिए सुबह साफ पानी से चेहरा धो लीजिए। एलोवेरा जैल और गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर अनोखा निखार आने लगता है।
एलोवेरा जैल और विटामिन ई कैप्सूल से लाएं बेजान त्वचा में नई जान। – Aloe Vera Gel and Vitamin E Capsule For Skin.
आप अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए एलोवेरा जैल और विटामिन ई कैप्सूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा ग्लोइंग हो जाती है। विटामिन ई त्वचा को ड्राई होने से बचाता है। इसको लगाने के लिए आप सबसे पहले अपना चेहरा साफ पानी से धो लें। इसके बाद एक चम्मच एलोवेरा जैल एक कटोरी में ले लीजिए।
उसमें एक विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर मिला दीजिए। अच्छे से इन दोनों को मिक्स कर लीजिए। इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे पर लगाते हुए 5 से 10 मिनट के लिए चेहरे की मसाज कीजिए।
20 से 25 मिनट इसे ऐसे ही चेहरे पर लगे रहने दीजिए। उसके बाद चेहरा धो लीजिए। इसके इस्तेमाल से बेजान त्वचा में नई जान आ जाती है।साथ ही साथ आपकी त्वचा बहुत ही ज्यादा ग्लो करने लगेगी। आप इस पैक का इस्तेमाल किसी भी समय कर सकते हैं। अगर आप इसे रात में लगाएं तो ज्यादा अच्छा है।
मेकअप प्राइमर के लिए एलोवेरा जैल का प्रयोग। -Aloe Vera Gel Makeup Primer.
एलोवेरा जैल हमारे चेहरे पर कई तरीके से उपयोग में लाया जा सकता है। जब हम कभी पार्टी वगैरा के लिए जाते हैं तो इसका उपयोग हम मेकअप प्राइमर के रूप में भी कर सकते हैं। मेकअप करने से पहले आप अपने चेहरे पर थोड़ा सा पतंजलि एलोवेरा जैल लगाइए उसके बाद आप अपना मेकअप कीजिए। ऐसा करने से आपकी त्वचा ग्लोइंग नजर आएगी। इसके लिए आप फ्रैश एलोवेरा जेल की जगह पतंजलि एलोवेरा जेल का ही प्रयोग कीजिएगा।
बालों को चमकदार बनाने में एलोवेरा जैल का प्रयोग। – Aloe Vera Gel For Hair in Hindi.
आप एलोवेरा जैल का उपयोग केवल स्किन में ही नहीं बल्कि अपने बालों की सुंदरता को बढ़ाने में भी कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके बाल सिल्की और चमकदार बनते हैं। जब भी आप बालों में मेहंदी लगाएं आप इसमें दो चम्मच एलोवेरा जैल और एक विटामिन ई कैप्सूल भी मिक्स कर लें इससे आपके बाल स्मूथ और शाइनी हो जाएंगे।
एलोवेरा जैल और नारियल तेल। Aloe Vera Gel and Coconut Oil For Hair Fall.
एलोवेरा में विटामिन ए विटामिन बी और विटामिन सी होता है। यह बालों के लिए भी एक वरदान है। इससे हेयर फॉल, रूखे बाल और dandruff जैसी कई समस्याओं से निजात मिलता है। आप आधा कटोरी नारियल तेल में दो चम्मच एलोवेरा जैल मिला दीजिए। इसे अच्छे से मिक्स कर बालों की जड़ों से लगाएं इसे रात भर बालों में लगे रहने दीजिए। सुबह बाल धोएं इससे आपकी हेयर फॉल की प्रॉब्लम दूर होगी और बाल मजबूत और चमकदार बनेंगे।
एलोवेरा एक ऐसी चीज है जो हमारे पूरे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है। हम इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर उसका उपयोग करके इसका लाभ उठा सकते हैं। इसका लगातार उपयोग करने से आपको आपकी त्वचा में काफी निखार नजर आने लग जाएगा। ऐलोवेरा का जूस बनाकर पीने से पेट में कब्ज़ की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
तो दोस्तो एलोवेरा जैल है ना ये बड़े ही काम की चीज़। आप इनको जरुर ट्राई कीजिएगा। और अपको ये नुस्खे कैसे लगे मुझे जरुर बताना। आप भी इन टिप्स को आजमाकर अपनी स्किन की उचित देखभाल रख सकते है । इस तरह की और अधिक जानकारी पाने के लिए मुझसे (www.lifewithhimani.com) से जुड़ी रहें और कमेंट के माध्यम से अपने सुझाव भी शेयर करें।
aloe vera benefits in hindi