Kids Parenting In Hindi Tips Moral values in Hindi Smart Parenting Tips in Hindi Good Habits in Hindi सभी माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी तरह परवरिश देना चाहते हैं। और यह उनका सपना होता है। इसके लिए वह पूरा प्रयास भी करते रहते हैं ताकि उनका बच्चा संस्कारी और आत्मविश्वास से भरपूर हो। बच्चों को अच्छी आदतें छोटी उम्र से ही सिखानी शुरू करनी चाहिए ।
जिससे कि बच्चों में यह गुण अच्छे से विकसित हो जाए और बच्चे सबसे पहले एक अच्छा मनुष्य बनें।सभी माता-पिता को 4 से 5 साल के बच्चों में इन आदतों को जरूर शामिल करना चाहिए। आज के इस टॉपिक में ,मैं आप लोगों को इन्हीं महत्वपूर्ण बातों को बताने जा रही हूं

बच्चों को सिखाएं शेयरिंग। -Kids Parenting In Hindi – Moral values in Hindi
सभी माता-पिता को अपने बच्चों में शेयरिंग करने की आदत का विकास करना चाहिए। उन्हें किसी भी चीज को दूसरों के साथ बांटने की आदत डालनी चाहिए। उन्हें शुरू से ही यह सिखाना चाहिए की पूरी चीज उन्हीं की नहीं है। जिससे कि बच्चों में शेयरिंग करने की आदत बनी रहे ।सभी माता-पिता को स्वयं भी यह चीजें फॉलो करनी चाहिए। क्योंकि बच्चे जो घर में देखते हैं सबसे पहले वह वही सीखते हैं ।
शेयरिंग करने की आदत बहुत अच्छी है जिससे कि बच्चा शुरू से ही यह आदत सीख जाए तो उसे बड़े होकर शेयरिंग करने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसलिए बच्चों में शुरू से ही शेयरिंग करने की आदत डालनी चाहिए। शेयरिंग करने से बच्चों में जिद करना या यह समझना कि सारी चीजें उन्हीं की है ऐसी भावना नहीं पनपती। इसलिए सभी माता-पिता को अपने बच्चों को शेयरिंग करना जरूर सिखाना चाहिए।
(parenting tips) बच्चों को सिखाएं तौर-तरीके। – Kids Parenting In Hindi – Moral values in Hindi
सभी माता-पिता को अपने बच्चों को तौर तरीके जरूर सिखाने चाहिए ।उन्हें बड़ों का आदर करना छोटा से प्यार करना और सभी का सम्मान करना सिखाना चाहिए। इसके साथ साथ बच्चों को टेबल मैनर्स भी सिखाने चाहिए जैसे कि खाना खाते समय बातें नहीं करनी है ।खाना बर्बाद नहीं करना है। उतना कि खाना लेना है जितना वह खा सकें। इसके साथ साथ बच्चों में सुबह जल्दी उठने की आदत डालनी चाहिए। और उन्हें योगा मेडिटेशन करने की भी आदत डालनी चाहिए जिससे कि शुरू से ही बच्चे में यह आदत डाली होगी तो बच्चों को बड़े होकर भी कोई परेशानी नहीं होगी ।योगा मेडिटेशन को करने से उनका शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य दोनों ही अच्छा रहेगा।
(parenting tips) बच्चों को सत्य बोलने की आदत डालना। – Kids Parenting In Hindi – Moral values in Hindi.
बच्चों में हमेशा सच बोलने की आदत डालनी चाहिए ।उन्हें कभी भी झूठ बोलना नहीं सिखाना चाहिए। इसके लिए जब भी बच्चा कोई गलत काम करें तो उसे सही गलत का अंतर जरूर समझाना चाहिए। उसे डरा धमकाकर नहीं बल्कि प्यार से समझाना चाहिए। अगर बच्चा कोई गलती कर रहा है और माता पिता उसे मारेंगे और डरायेंगे तो बच्चा भय से सच बात नहीं बताएगा। इसलिए सभी माता-पिता को बच्चों को प्यार से समझाना चाहिए ।
और सही गलत का अंतर जरूर बताना चाहिए। जिससे कि बच्चा सही और गलत में फर्क समझ सके। माता पिता शुरू से ही अगर बच्चे को प्यार से समझाएंगे तो बच्चे से गलती हो गई है तो भी वह अपने माता पिता को जरूर बताएगा। ऐसा करने से भविष्य में बच्चा सच बोलना सीखेगा।
(parenting tips) बच्चों को अपने काम को स्वयं करने की आदत डालना। – Kids Parenting In Hindi – Moral values in Hindi.
बच्चों में शुरू से ही अपने काम को स्वयं करने की आदत डालनी चाहिए। इस चीज का माता-पिता को जरूर ध्यान रखना चाहिए कि बच्चा अपना छोटा छोटा काम स्वयं करें। अगर बच्चा छोटे-छोटे कामों के लिए दूसरों से कहेगा तो उसमें आत्मनिर्भरता के गुण का विकास नहीं होगा। और वह हमेशा दूसरों पर ही डिपेंड रहना सीख जाएगा। बच्चे शुरू शुरू में छोटी छोटी चीज है स्वयं करने के लिए उत्सुक होते हैं ।
जैसे वह स्वयं खाना खाना चाहते हैं। उन्हें पसंद नहीं होता कि कोई उन्हें खाना खिलाए उस समय माता-पिता को उन्हें खुद ही वह काम करने देना चाहिए। धीरे धीरे बच्चे आसानी से अपना काम कर लेंगे और दूसरों पर डिपेंड नहीं होंगे ऐसे ही 4 से 5 साल के बच्चों को अपने जूते ,काफी किताब ,यूनिफॉर्म और खिलौनों आदि को उनकी प्रॉपर जगह में रखने के लिए कहना चाहिए। जिससे कि बच्चे में आत्मनिर्भरता के गुण का विकास होगा ।हम शुरू से ही बच्चों में जिन आदतों को डालेंगे बड़े होकर वही आदतों का बच्चे मे विकास होगा। इसलिए शुरू से ही बच्चों में अच्छी आदतें डालनी चाहिए।
बच्चों को समय की कद्र करना सिखाएं। – Kids Parenting In Hindi – Moral values in Hindi.
छोटे बच्चों को सभी माता-पिता को समय की कद्र करना जरूर सिखाना चाहिए ।जिससे कि वह हमेशा समय की कद्र करें। उन्हें समय से उठना बैठना ,खेलना कूदना और अपना सभी काम समय से करना सिखाए। जिससे कि उन्हें समय के मूल्य का ज्ञान होगा। छोटे बच्चों को समय का ज्ञान देने के लिए माता पिता घर पर ही छोटे-छोटे खेलों का आयोजन कर सकते हैं। क्योंकि बच्चे खेल के माध्यम से बहुत जल्दी सीखते हैं।
बच्चों को धैर्य रखना सिखाएं। – Kids Parenting In Hindi – Moral values in Hindi
आजकल के बच्चों में धैर्य की कमी देखने को मिलती है। उनको हर चीज जल्दी-जल्दी और अपने हाथ में चाहिए होती है।बच्चे बहुत जल्दी एक ही चीज से बोर भी होने लगते हैं । लेकिन माता पिता को अपने बच्चों को धैर्य रखना जरूर सिखाना चाहिए ।उनको बताना चाहिए कि धैर्य और इंतजार से ही सभी काम बनते हैं।
बच्चों को साफ सफाई की आदत डालना। -Kids Parenting In Hindi – Moral values in Hindi.
सभी माता-पिता को अपने बच्चों में साफ सफाई की आदत जरूर डालनी चाहिए। जैसे कि उन्हें रोज नहाना अपने हाथों की सफाई आदि। जब बच्चे बाहर से खेल कर आए तो उन्हें हाथ, पैर धोने की आदत जरूर सिखानी चाहिए। ऐसे ही छोटे-छोटे कामों द्वारा भी बच्चे साफ सफाई की आदत सीखते हैं । जैसे टॉफी ,बिस्कुट आदि कागजों को कूड़ेदान पर ही डालें। घर पर पड़ा छोटा छोटा कूड़ा, कागज सभी कूड़ेदान में डालें ।सामान को इधर उधर ना फैलाएं। खाना खाने से पहले हाथ हमेशा धोएं ।
इन आदतों को बच्चों को सिखाने से बच्चों में सफाई की आदत का विकास होता है।ऐसी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर सभी माता-पिता अपने बच्चों में अच्छी-अच्छी आदतों का विकास कर सकते हैं। और यह बहुत जरूरी भी है। हम जैसी आदतें बच्चों में डालेंगे वही आदत बच्चों में बड़े होकर भी बनी रहेंगी। क्योंकि किसी की भी आदत एकदम से नहीं सुधरती है। इसलिए बचपन से ही माता पिता को अपने बच्चों मैं अच्छी आदतों का विकास करना चाहिए ।जिससे कि बच्चे बड़े होकर एक अच्छे नागरिक बने।
इनसे सम्बंधित जानकारी भी हासिल करें।
1. 4 से 10 साल की उम्र के बच्चों को बनाएं अनुशासित, सिखाएं अच्छी आदतl
2. इन 8 आदतों से छूटेगी बच्चों में मोबाइल फ़ोन की लत।
3. मोबाइल फ़ोन (स्मार्टफोन) के अत्यधिक उपयोग से स्वास्थ्य पर प्रभाव।